लखनऊ : उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे को पत्र लिखकर दोबारा टिकट न दिए जाने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि बीजेपी को खड़ा करने में उन्होंने खूब मेहनत की है और अगर पार्टी उन्हें दोबारा चुनाव नहीं लड़ाती है, तो इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा.
उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने अपने पत्र में जिक्र किया है कि उन्नाव में उनके अलावा कोई भी ओबीसी का प्रतिनिधित्व जिले में नहीं है. उन्होंने आगे लिखा है कि जनपद में उनके आने से पहले भाजपा का भी कोई प्रतिनिधित्व एक दशक से जनपद में नहीं था आज सभी छह विधायक और एमएलसी भाजपा के हैं. यदि उन्नाव से मेरे संबंध में पार्टी कोई अन्य निर्णय लेती है तो इसे मेरे और देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं के आहत होने की पूरी संभावना है जिसका परिणाम भी सुखद नहीं रहेगा.
उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा है कि वह धर्माचार्य और निर्मल पंचायती अखाड़ा हरिद्वार के आचार्य महामंडलेश्वर हैं और इसके नाते सभी जाति धर्म और वर्गों में अपनी पैठ बनाने में पूरी तरह सफल रहे हैं. इसलिए 2019 के लोकसभा निर्वाचन में एक बार पुनः मुझे उन्नाव से चुनावी समर में उतारने का कष्ट किया जाए. उन्होंने लिखा है कि वह अगर चुनाव लड़ेंगे तो 4 से पांच लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे ने इस पूरे घटनाक्रम पर कहा कि अभी पार्टी ने टिकट नहीं घोषित किए हैं. साक्षी महाराज पार्टी से लंबे समय से ही जुड़े रहे हैं और उन्होंने काफी त्याग भी किया है. उन्हें पूरा विश्वास है कि वह बीजेपी के साथ जुड़े रहेंगे.