ETV Bharat / state

बाबरी विध्वंस मामला: सीबीआई कोर्ट पहुंचे साक्षी महाराज, कहा- खोदा पहाड़ निकली चुहिया - बाबरी विध्वंस मामला

बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में बुधवार को उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज पेश हुए. मीडिया से बातचीत में साक्षी महाराज ने कहा कि इस मामले में भाजपा को बदनाम करने के लिए राजनीतिक षड्यंत्र किया गया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, उसे हम स्वीकार करेंगे.

sakshi maharaj appeared in cbi special court
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज.
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 4:44 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज बुधवार को बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे. करीब 4 घंटे की सुनवाई के बाद सीबीआई कोर्ट से बाहर निकले साक्षी महाराज ने कहा कि सुनवाई होते-होते इतना लंबा समय हो गया कि पूछो नहीं. एक कहावत है कि 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में भाजपा को बदनाम करने के लिए पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र किया गया है.

मीडिया से बातचीत करते साक्षी महाराज.

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो अयोध्या में विवादित स्थल पर रामलला की मूर्तियां रखी गईं. कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में ही राम जन्मभूमि का ताला खोला गया. इतना ही नहीं, कांग्रेस ने ही वहां पर शिलान्यास करवाया था, उसके बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से हम लोग बड़ी शालीनता के साथ कार सेवा करने गए, लेकिन वहां पर योजनबद्ध तरीके से कुछ लोगों के द्वारा रंग में भंग डालने का कार्य किया गया. इस बात को करीब सभी लोग जानते हैं.

साक्षी महाराज को धमकी देने वाला आरोपी मोहम्मद गफ्फार गिरफ्तार
साक्षी महाराज ने कहा कि इस सुनवाई के बाद माननीय कोर्ट का जो भी फैसला निकलकर सामने आएगा, हम उसका स्वागत करेंगे. इससे पहले मंगलवार को बाबरी विध्वंस मामले में अयोध्या के महंत धर्मदास को कोर्ट में पेश होने के लिए तलब किया गया था, लेकिन किसी कारणवश वे कोर्ट में नहीं आ सके.

बाबरी विध्वंस मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, चंपत राय, साध्वी ऋतंभरा, बृज भूषण शरण सिंह, उमा भारती, डॉ. राम विलास वेंदांती और विनय कटियार सहित 32 लोग आरोपी बनाए गए हैं. इस मामले की सुनवाई 4 जून से शुरू हुई है.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज बुधवार को बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे. करीब 4 घंटे की सुनवाई के बाद सीबीआई कोर्ट से बाहर निकले साक्षी महाराज ने कहा कि सुनवाई होते-होते इतना लंबा समय हो गया कि पूछो नहीं. एक कहावत है कि 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में भाजपा को बदनाम करने के लिए पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र किया गया है.

मीडिया से बातचीत करते साक्षी महाराज.

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो अयोध्या में विवादित स्थल पर रामलला की मूर्तियां रखी गईं. कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में ही राम जन्मभूमि का ताला खोला गया. इतना ही नहीं, कांग्रेस ने ही वहां पर शिलान्यास करवाया था, उसके बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से हम लोग बड़ी शालीनता के साथ कार सेवा करने गए, लेकिन वहां पर योजनबद्ध तरीके से कुछ लोगों के द्वारा रंग में भंग डालने का कार्य किया गया. इस बात को करीब सभी लोग जानते हैं.

साक्षी महाराज को धमकी देने वाला आरोपी मोहम्मद गफ्फार गिरफ्तार
साक्षी महाराज ने कहा कि इस सुनवाई के बाद माननीय कोर्ट का जो भी फैसला निकलकर सामने आएगा, हम उसका स्वागत करेंगे. इससे पहले मंगलवार को बाबरी विध्वंस मामले में अयोध्या के महंत धर्मदास को कोर्ट में पेश होने के लिए तलब किया गया था, लेकिन किसी कारणवश वे कोर्ट में नहीं आ सके.

बाबरी विध्वंस मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, चंपत राय, साध्वी ऋतंभरा, बृज भूषण शरण सिंह, उमा भारती, डॉ. राम विलास वेंदांती और विनय कटियार सहित 32 लोग आरोपी बनाए गए हैं. इस मामले की सुनवाई 4 जून से शुरू हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.