लखनऊः एलयू और राजभवन के बीच एक सद्भावना क्रिकेट मैच का रविवार को आयोजन किया गया. टॉस जीतकर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने पहले फील्डिंग का फैसला लिया. जल्द ही बहुत रोमांचक खेल शुरू हुआ और राजभवन की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए 12 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए. राजभवन की ओर से कप्तान अशोक देसाई ने सर्वाधिक 44 रन बनाए.
लखनऊ विश्वविद्यालय की हार
लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी बढ़िया गेंदबाजी की. विश्वविद्यालय की टीम से विपुल मिश्रा ने 3 ओवर में केवल 10 रन देकर 2 विकेट लिए वहीं राजीव ने 3 विकेट चटकाए. जवाबी पारी में लखनऊ विश्वविद्यालय को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लखनऊ विश्वविद्यालय ने 11.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर केवल 29 रन बनाए. राजभवन की ओर से प्रभाकर पांडेय ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए और 4 विकेट रन आउट हुए.
राज्यपाल ने दी बधाई
मैच खत्म होने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दोनों दलों को एक शानदार सद्भावना मैच के लिए बधाई दी. राज्यपाल ने कहा कि ऐसे खेल कूद के माहौल से मन और शरीर दोनों जगह स्फूर्ति का संचार होता है. उन्होंने दोनों दलों के प्रदर्शन से खुश होकर विजयी दल के लिए एक लाख रुपए का और पराजित दल के लिए 51 हजार की राशि के पुरस्कार की घोषणा की.