लखनऊ: राजधानी में सदर गुरुद्वारा ने एक सामाजिक संस्था 'उम्मीद' के साथ मिलकर कोरोना से मरने वालों के शवों को आदर और सम्मान के साथ मुफ्त श्मशान घाट तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इस सेवा की शुरुआत बुधवार यानि 5 मई से हुई है.
सदर गुरुद्वारा के अध्यक्ष ने दी जानकारी
सदर गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि जो परिवार अपने प्रियजन की मृत्यु हो जाने पर किन्हीं कारणों से शव को श्मशान घाट तक पहुंचाने में असमर्थ हैं, उनकी मदद के लिए सदर गुरुद्वारा की ओर से यह सेवा शुरू की गई है.
यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है
उन्होंने बताया कि यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है. एक भी रुपया नहीं लिया जायेगा. यह सुविधा प्राप्त करने के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे नीचे दिए फोन नम्बरों पर काॅल कर सकतें हैं.
इसे भी पढ़ें-'हमसे बड़ा तुम भाजपाई नहीं हो' कहने वाले PCS अधिकारी की मुख्य सचिव से शिकायत
चिकित्सीय परामर्श और दवाइयां भी दी जा रहीं हैं
इसके साथ ही हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि कोरोना संकट की घड़ी में गुरुद्वारे की ओर से मरीजों को मुफ्त चिकित्सीय परामर्श और दवाइयां भी दी जा रही हैं.
सेवा लेने के लिए करें इन नम्बर पर काॅल
सेवा के लिए 7607188882, 9335933633, 7523041444, 7275727271, 9621670470, हेल्प लाइन: 6392003354 पर सम्पर्क कर सकते हैं.