ETV Bharat / state

एस. के. मित्तल बने यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के नए निदेशक वित्त - उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

एस. के. मित्तल को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का नया निदेशक वित्त बनाया गया है. वहीं अरविन्द सिंह को कानपुर और अरविंद कुमार राय को आगरा का परियोजना निदेशक पद पर नियुक्त किया है.

uttar pradesh metro rail corporation
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 9:47 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने शील कुमार मित्तल को नए निदेशक (वित्त) के पद पर तैनाती दी है. इस पद के लिए 27 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माघ्यम से आवेदकों का साक्षात्कार हुआ था, जिसके बाद चयन समिति ने शील कुमार मित्तल के नाम पर मुहर लगाई. उन्होंने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया.

s k mittal
एस. के. मित्तल

यूपीएमआरसी के जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी कि शील कुमार मित्तल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक और एमबीए (वित्त में विशेषज्ञता) की डिग्री हासिल की है, साथ ही उन्होंने अपने 25 वर्षों के लंबे कार्यानुभव में यूपी मेट्रो और दिल्ली मेट्रो जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में अपनी सेवाएं दी हैं. इससे पहले 8 दिसंबर 2014 से यू.पी. मेट्रो में बतौर जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने कंपनी के वित्तीय प्रबंधन का कार्यभार बखूबी संभाला. कर्मचारियों व संस्था दोनों के ही हित में संतुलित नीति निर्माण में उनकी मुख्य भूमिका रही.

दिल्ली मेट्रो में एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने संपत्ति विकास और राजस्व अनुबंधों को जिम्मेदारी पूर्वक संभाला और अपने कुशल प्रबंधन से राजस्व वृद्धि के लिए मार्ग प्रशस्त किया. मेट्रो के जनसंपर्क विभाग की तरफ से जानकारी दी गई कि सरकार के निर्देशानुसार आगरा और कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का समय पर काम पूरा करने के लिए परियोजना निदेशक पद के नियुक्ति की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. अंतिम 15 उम्मीदवारों में से कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए अरविन्द सिंह और आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए अरविंद कुमार राय का चयन किया गया.

कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के परियोजना निदेशक के तौर पर नियुक्त किए गए अरविन्द सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन में मुख्य परियोना प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने तय समयावधि से भी कम समय में लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई. वह भूमिगत खंड और सीसीएस एयरपोर्ट भूमिगत मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य के मुख्य परियोजना प्रबंधक रहे, जहां 15 माह के कम समय में काम पूरा करने में सफलता हासिल की. आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के परियोजना निदेशक के पद पर चयनित अरविंद कुमार राय वर्तमान में चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. इससे पहल लगभग पांच साल उन्होंने दुबई मेट्रो में और करीब पांच साल डीएमआरसी में जनरल कंसलटेंट के माध्यम से कार्य किया था. उन्हें सिंगापुर मेट्रो के लिए भूमि परिवहन प्राधिकरण के साथ कार्य का अनुभव भी है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने शील कुमार मित्तल को नए निदेशक (वित्त) के पद पर तैनाती दी है. इस पद के लिए 27 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माघ्यम से आवेदकों का साक्षात्कार हुआ था, जिसके बाद चयन समिति ने शील कुमार मित्तल के नाम पर मुहर लगाई. उन्होंने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया.

s k mittal
एस. के. मित्तल

यूपीएमआरसी के जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी कि शील कुमार मित्तल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक और एमबीए (वित्त में विशेषज्ञता) की डिग्री हासिल की है, साथ ही उन्होंने अपने 25 वर्षों के लंबे कार्यानुभव में यूपी मेट्रो और दिल्ली मेट्रो जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में अपनी सेवाएं दी हैं. इससे पहले 8 दिसंबर 2014 से यू.पी. मेट्रो में बतौर जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने कंपनी के वित्तीय प्रबंधन का कार्यभार बखूबी संभाला. कर्मचारियों व संस्था दोनों के ही हित में संतुलित नीति निर्माण में उनकी मुख्य भूमिका रही.

दिल्ली मेट्रो में एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने संपत्ति विकास और राजस्व अनुबंधों को जिम्मेदारी पूर्वक संभाला और अपने कुशल प्रबंधन से राजस्व वृद्धि के लिए मार्ग प्रशस्त किया. मेट्रो के जनसंपर्क विभाग की तरफ से जानकारी दी गई कि सरकार के निर्देशानुसार आगरा और कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का समय पर काम पूरा करने के लिए परियोजना निदेशक पद के नियुक्ति की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. अंतिम 15 उम्मीदवारों में से कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए अरविन्द सिंह और आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए अरविंद कुमार राय का चयन किया गया.

कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के परियोजना निदेशक के तौर पर नियुक्त किए गए अरविन्द सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन में मुख्य परियोना प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने तय समयावधि से भी कम समय में लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई. वह भूमिगत खंड और सीसीएस एयरपोर्ट भूमिगत मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य के मुख्य परियोजना प्रबंधक रहे, जहां 15 माह के कम समय में काम पूरा करने में सफलता हासिल की. आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के परियोजना निदेशक के पद पर चयनित अरविंद कुमार राय वर्तमान में चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. इससे पहल लगभग पांच साल उन्होंने दुबई मेट्रो में और करीब पांच साल डीएमआरसी में जनरल कंसलटेंट के माध्यम से कार्य किया था. उन्हें सिंगापुर मेट्रो के लिए भूमि परिवहन प्राधिकरण के साथ कार्य का अनुभव भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.