लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सूबे की ग्रामीण अंचल की महिलाओं ने वह कमाल कर दिया, जो कि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. ग्रामीण स्तर पर समूह का गठन करके आर्थिक स्तर से दुर्बल उन महिलाओं ने ऐसा प्रोडक्ट तैयार किया है, जिसका नाम अब स्थानीय स्तर पर ही नहीं बल्कि देश-विदेश में चमक रहा है.ये महिलाएं उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ऐसे हर्बल प्रोडक्ट को बना रही हैं, जिसकी डिमांड आने वाले होली के त्यौहार पर सबसे ज्यादा रहती है. ये महिलाएं हर्बल गुलाल और हर्बल रंग बनाने में जुटी हैं. ये हर्बल गुलाल और रंग तो चटकीले हैं ही और खास बात ये है कि ये किसी को नुकसान भी नहीं करता.
ग्रामीण महिलाओं ने किया कमाल, विदेश में उडे़गा UP का गुलाल - महिलाओं ने किया कमाल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण अंचल की महिलाएं हर्बल गुलाल और रंग बनाकर न सिर्फ आत्मनिर्भर हो रही हैं, बल्कि दूसरों को भी आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है. ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाया जा रहा हर्बल गुलाल और रंग विदेशों में भी बेचा जाएगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सूबे की ग्रामीण अंचल की महिलाओं ने वह कमाल कर दिया, जो कि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. ग्रामीण स्तर पर समूह का गठन करके आर्थिक स्तर से दुर्बल उन महिलाओं ने ऐसा प्रोडक्ट तैयार किया है, जिसका नाम अब स्थानीय स्तर पर ही नहीं बल्कि देश-विदेश में चमक रहा है.ये महिलाएं उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ऐसे हर्बल प्रोडक्ट को बना रही हैं, जिसकी डिमांड आने वाले होली के त्यौहार पर सबसे ज्यादा रहती है. ये महिलाएं हर्बल गुलाल और हर्बल रंग बनाने में जुटी हैं. ये हर्बल गुलाल और रंग तो चटकीले हैं ही और खास बात ये है कि ये किसी को नुकसान भी नहीं करता.