ETV Bharat / state

लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में ग्रामीण जिला व्यवस्था समाप्त, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 12:17 PM IST

योगी कैबिनेट ने लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में ग्रामीण जिला व्यवस्था को समाप्त करके पूरे जिले को पुलिस कमिश्नरेट में शामिल करने के प्रस्ताव पास कर दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने शासनादेश जारी किया है. इसके मुताबिक अब लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 52, कानपुर में 49 वाराणसी में 30 थाने होंगे. डीजीपी अगले कुछ दिनों में कमिश्नरेट में प्रशासनिक विभाजन करेंगे.

a
a

लखनऊ : योगी कैबिनेट ने लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में ग्रामीण जिला व्यवस्था को समाप्त करके पूरे जिले को पुलिस कमिश्नरेट में शामिल करने के प्रस्ताव पास कर दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने शासनादेश जारी (mandate issued) किया है. इसके मुताबिक अब लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 52, कानपुर में 49 वाराणसी में 30 थाने होंगे. डीजीपी अगले कुछ दिनों में कमिश्नरेट में प्रशासनिक विभाजन करेंगे.

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद (Principal Secretary Home Sanjay Prasad) ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि लखनऊ ग्रामीण कानपुर आउटर और वाराणसी ग्रामीण के अधीन आने वाले थानों की भौगोलिक बिखराव के कारण कार्य करने व आम लोगों को अपनी अधिकारिता समस्याएं पहुंचाने में समस्या उत्पन्न होती है. यही नहीं एडीजी जोन व आईजी रेंज द्वारा इनका पर्यवेक्षण भी ठीक नहीं हो पाता है. जिस कारण इन तीनों जिलों में पूरी तरह से पुलिस कमिश्नरेट का गठन किया जाता है.


लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) में सबसे अधिक 52 थाने होंगे : लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ग्रामीण क्षेत्र के थाने शामिल हो जाने से अब कुल 52 थाने होंगे. इनमें आलमबाग,अलीगंज, अमीनाबाद, आशियाना, बाजार खाला, बंथरा, चौक, कैंट, चिनहट, गोमती नगर, गुडंबा, गाजीपुर, गौतम पल्ली, गोसाईगंज, हसनगंज, हजरतगंज, हुसैनगंज, इंदिरा नगर, जानकीपुरम , कैसरबाग, कृष्णानगर, महानगर, मानकनगर, मड़ियांव, नाका, पारा, पीजीआई, सहादतगंज, सरोजनीनगर, तालकटोरा, ठाकुरगंज, विभूतिखंड, विकासनगर, वजीरगंज, काकोरी, नगराम, महिला थाना, मोहनलालगंज, सुशांत गोल्फ सिटी, गोमतीनगर विस्तार, बख्शी का तालाब, इटौजा, मलिहाबाद, निगोहा, माल, बिजनौर, बीबीडी, सैरपुर, दुबग्गा, मदेयगंज, महिला थाना व रहीमाबाद हैं.


कानपुर पुलिस कमिश्नरेट (Kanpur Police Commissionerate) में होंगे 49 थाने : कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में आउटर क्षेत्र के थाने शामिल हो जाने के बाद अब कुल 49 थाने होंगे. इसमें कोतवाली, फीलखाना, मूलगंज, कलेक्टरगंज, हरबंस मोहाल, बदशाही नाका, अनवरगंज, रायपुरवा, बेकनगंज, छावनी, रेल बाजार, चकेरी, कर्नलगंज, ग्वालटोली, कोहना, सीसामौऊ, बजरिया, चमनगंज, स्वरूपनगर, नवाबगंज, काकादेव, कल्याणपुर, पनकी, बिठूर, बाबू पुरवा, जूही, किदवईनगर, गोविंदनगर, नौबस्ता, बर्रा, नजीराबाद, फजलगंज, अरमापुर, महिला थाना, महाराजपुर, नर्वल, सचेंडी, बिल्हौर, ककवन, चौबेपुर, शिवराजपुर, घाटमपुर, साढ़, सजेती, बिधनू ,जाजमऊ, रावतपुर, हनुमंत विहार व गुजैनी हैं.


वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट (Varanasi Police Commissionerate) में होंगे 30 थाने : वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में ग्रामीण क्षेत्र के थाने शामिल हो जाने के बाद अब कुल 30 थाने होंगे. इसमें कोतवाली, आदमपुर, रामनगर, भेलपुर, लंका, मंडुवाडीह, चेतगंज ,जैतपुर, सिगरा, छावनी, शिवपुर, सारनाथ, लालपुर, पांडेपुर, दशास्मेध, चौक, लक्सा, पर्यटक, महिला थाना, रोहनिया, जंसा, लोहता, बड़ागांव, मिर्जामुराद, कपसेठी, चौबेपुर, चोलापुर, फूलपुर, सिंधोरा, चितईपुर व राजातालाब हैं.

लखनऊ : योगी कैबिनेट ने लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में ग्रामीण जिला व्यवस्था को समाप्त करके पूरे जिले को पुलिस कमिश्नरेट में शामिल करने के प्रस्ताव पास कर दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने शासनादेश जारी (mandate issued) किया है. इसके मुताबिक अब लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 52, कानपुर में 49 वाराणसी में 30 थाने होंगे. डीजीपी अगले कुछ दिनों में कमिश्नरेट में प्रशासनिक विभाजन करेंगे.

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद (Principal Secretary Home Sanjay Prasad) ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि लखनऊ ग्रामीण कानपुर आउटर और वाराणसी ग्रामीण के अधीन आने वाले थानों की भौगोलिक बिखराव के कारण कार्य करने व आम लोगों को अपनी अधिकारिता समस्याएं पहुंचाने में समस्या उत्पन्न होती है. यही नहीं एडीजी जोन व आईजी रेंज द्वारा इनका पर्यवेक्षण भी ठीक नहीं हो पाता है. जिस कारण इन तीनों जिलों में पूरी तरह से पुलिस कमिश्नरेट का गठन किया जाता है.


लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) में सबसे अधिक 52 थाने होंगे : लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ग्रामीण क्षेत्र के थाने शामिल हो जाने से अब कुल 52 थाने होंगे. इनमें आलमबाग,अलीगंज, अमीनाबाद, आशियाना, बाजार खाला, बंथरा, चौक, कैंट, चिनहट, गोमती नगर, गुडंबा, गाजीपुर, गौतम पल्ली, गोसाईगंज, हसनगंज, हजरतगंज, हुसैनगंज, इंदिरा नगर, जानकीपुरम , कैसरबाग, कृष्णानगर, महानगर, मानकनगर, मड़ियांव, नाका, पारा, पीजीआई, सहादतगंज, सरोजनीनगर, तालकटोरा, ठाकुरगंज, विभूतिखंड, विकासनगर, वजीरगंज, काकोरी, नगराम, महिला थाना, मोहनलालगंज, सुशांत गोल्फ सिटी, गोमतीनगर विस्तार, बख्शी का तालाब, इटौजा, मलिहाबाद, निगोहा, माल, बिजनौर, बीबीडी, सैरपुर, दुबग्गा, मदेयगंज, महिला थाना व रहीमाबाद हैं.


कानपुर पुलिस कमिश्नरेट (Kanpur Police Commissionerate) में होंगे 49 थाने : कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में आउटर क्षेत्र के थाने शामिल हो जाने के बाद अब कुल 49 थाने होंगे. इसमें कोतवाली, फीलखाना, मूलगंज, कलेक्टरगंज, हरबंस मोहाल, बदशाही नाका, अनवरगंज, रायपुरवा, बेकनगंज, छावनी, रेल बाजार, चकेरी, कर्नलगंज, ग्वालटोली, कोहना, सीसामौऊ, बजरिया, चमनगंज, स्वरूपनगर, नवाबगंज, काकादेव, कल्याणपुर, पनकी, बिठूर, बाबू पुरवा, जूही, किदवईनगर, गोविंदनगर, नौबस्ता, बर्रा, नजीराबाद, फजलगंज, अरमापुर, महिला थाना, महाराजपुर, नर्वल, सचेंडी, बिल्हौर, ककवन, चौबेपुर, शिवराजपुर, घाटमपुर, साढ़, सजेती, बिधनू ,जाजमऊ, रावतपुर, हनुमंत विहार व गुजैनी हैं.


वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट (Varanasi Police Commissionerate) में होंगे 30 थाने : वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में ग्रामीण क्षेत्र के थाने शामिल हो जाने के बाद अब कुल 30 थाने होंगे. इसमें कोतवाली, आदमपुर, रामनगर, भेलपुर, लंका, मंडुवाडीह, चेतगंज ,जैतपुर, सिगरा, छावनी, शिवपुर, सारनाथ, लालपुर, पांडेपुर, दशास्मेध, चौक, लक्सा, पर्यटक, महिला थाना, रोहनिया, जंसा, लोहता, बड़ागांव, मिर्जामुराद, कपसेठी, चौबेपुर, चोलापुर, फूलपुर, सिंधोरा, चितईपुर व राजातालाब हैं.

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मंत्री असीम अरुण ने तैयार की रूपरेखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.