लखनऊ: जिले के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियारी चौकी के पास हाईवे फैजाबाद रोड पर बने पुल पर एक कार अचानक धू-धू कर जलने लगी. इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग लगने के बाद कार में सवार लोगों ने समय रहते कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं स्थानीय पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर किसी तरह काबू पाया.
इस पूरे मामले पर चिनहट थाना इंस्पेक्टर धनंजय शुक्ला ने बताया कि सुरेंद्र मोहन जिम से अपने घर आनंदी वाटर पार्क जा रहे थे. तभी अचानक उनकी कार के बोनट में चलते-चलते आग लग गई. उन्होंने सूझ बूझ के साथ कार से कूदकर अपनी जान बचाई. उनकी गाड़ी का नंबर यूपी 32 ईएल 5494 है, जिसका मॉडल इको स्पोर्ट है. इस बीच आग लगने से रोड पर जाम लग गया. बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना वायरिंग फॉल्ट की वजह से हुई है.