लखनऊः कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि के बाद चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई है. विदेशों से आने वाले यात्रियों का RTPCR टेस्ट किया जा रहा है. साथ ही कहीं से भी आने वाले वाले यात्रियों की कोरोना वायरस की सघन जांच की जा रही है.
24 घंटे तैनात है टीम
सरोजिनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अंशुमान ने बताया कि लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हमारे डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है. इनमें डॉ. दीप्ति अग्रहरि, डॉ. अरुण सोनकर, डॉ. समर सिंह, डॉक्टर आकांक्षा, डॉक्टर इमरान रहीम, डॉक्टर अरविंद कुमार और उनकी सहयोगी टीम 24 घंटे सेवाएं दे रहे हैं.
नए स्ट्रेन को लेकर चौकसी
प्लेन से आने वाले प्रत्येक यात्री की स्कैनिंग की जा रही है, यदि किसी को बुखार अथवा संबंधित बीमारी से किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसकी कोरोना जांच की जा रही है. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर उनकी कोरोना जांच भी की जा रही है. विदेश से आने वाले यात्रियों का RTPCR टेस्ट किया जा रहा है.