ETV Bharat / state

पांच सप्ताह बाद डीएल आवेदकों के लिए खुले आरटीओ के दरवाजे - learning driving license

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते आरटीओ के दरवाजे करीब पांच सप्ताह से बंद थे. 31 मई यानि सोमवार से इसे दोबारा खोल दिया गया है. अभी परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदक ही अपना काम कराने आरटीओ कार्यालय आ सकते हैं. लर्नर को अभी 30 जून तक का इंतजार करना पड़ेगा.

डीएल आवेदकों के लिए खुले आरटीओ के दरवाजे
डीएल आवेदकों के लिए खुले आरटीओ के दरवाजे
author img

By

Published : May 31, 2021, 10:16 AM IST

लखनऊः ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए राहत भरी खबर है. कोरोना संक्रमण के चलते करीब पांच सप्ताह तक बंद रहे आरटीओ के दरवाजें आज से ड्राइविंग लाइसेंस का काम कराने आने वाले आवेदकों के लिए खोले जा रहे हैं. हालांकि लर्नर लाइसेंस की शुरुआत नहीं हो रही है, सिर्फ परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदक ही अपना काम कराने आरटीओ कार्यालय आ सकते हैं.

बता दें कि कोरोना के कारण आंशिक लॉकडाउन होने के चलते लखनऊ समेत प्रदेश के सभी आरटीओ कार्यालय में 23 अप्रैल से ड्राइविंग लाइसेंस के काम पर रोक लगा दी गई थी. अब 37 दिन बाद आरटीओ कार्यालय परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों के लिए खोल दिए गए हैं.

पढ़ें-सोमवार सुबह मिले कोरोना के 400 नए मरीज, दो की मौत

कल के लिए इतने स्लॉट हुए बुक

कोरोना वायरस के से जनता को सुरक्षित रखने के लिए आरटीओ कार्यालय को रविवार को सैनिटाइज कराया गया. आरटीओ आरपी द्विवेदी ने बताया कि 31 मई को परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 180 आवेदकों का कोटा है. जिनमें से अभी तक 140 आवेदकों ने अपना स्लॉट बुक किया है. चार जून को 81 और पांच जून को अब तक 47 आवेदकों का टाइम स्लॉट बुक है. बात करें देवा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय की, तो यहां पर कुल परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के 36 स्लॉट हैं जिनमें से 10 आवेदकों ने ही अपने लिए स्लॉट बुक कराए हैं.

डीएल आवेदकों के लिए खुले आरटीओ के दरवाजे
आरटीओ आरपी द्विवेदी
30 जून तक लर्नर लाइसेंस पर रोक31 मई से परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का तो काम शुरू हो जाएगा, लेकिन लर्नर लाइसेंस आवेदकों को अभी एक माह तक और इंतजार करना पड़ेगा. परिवहन विभाग ने 30 जून तक लर्नर लाइसेंस की प्रक्रिया पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है. इस बीच 15 जून से परमानेंट के अलावा लाइसेंस के अन्य काम कराए जा सकेंगे. लखनऊ में लॉकडाउन बढ़ने से बढ़ी चिंता 31 मई से आरटीओ कार्यालय में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का काम शुरू हो गया है. आवेदकों को उम्मीद थी कि सरकार 31 मई से लखनऊ को भी आंशिक लॉकडाउन से फ्री कर देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 30 मई की शाम को सरकार ने लखनऊ में आंशिक लॉकडाउन जारी रखने के निर्देश दिए. इसके बाद आवेदकों को सोमवार को आरटीओ कार्यालय तक पहुंचने में भी सोचना पड़ रहा है. उन्हें लग रहा है कि कहीं पुलिस बेवजह उन्हें रास्ते में परेशान न करे.

लखनऊः ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए राहत भरी खबर है. कोरोना संक्रमण के चलते करीब पांच सप्ताह तक बंद रहे आरटीओ के दरवाजें आज से ड्राइविंग लाइसेंस का काम कराने आने वाले आवेदकों के लिए खोले जा रहे हैं. हालांकि लर्नर लाइसेंस की शुरुआत नहीं हो रही है, सिर्फ परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदक ही अपना काम कराने आरटीओ कार्यालय आ सकते हैं.

बता दें कि कोरोना के कारण आंशिक लॉकडाउन होने के चलते लखनऊ समेत प्रदेश के सभी आरटीओ कार्यालय में 23 अप्रैल से ड्राइविंग लाइसेंस के काम पर रोक लगा दी गई थी. अब 37 दिन बाद आरटीओ कार्यालय परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों के लिए खोल दिए गए हैं.

पढ़ें-सोमवार सुबह मिले कोरोना के 400 नए मरीज, दो की मौत

कल के लिए इतने स्लॉट हुए बुक

कोरोना वायरस के से जनता को सुरक्षित रखने के लिए आरटीओ कार्यालय को रविवार को सैनिटाइज कराया गया. आरटीओ आरपी द्विवेदी ने बताया कि 31 मई को परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 180 आवेदकों का कोटा है. जिनमें से अभी तक 140 आवेदकों ने अपना स्लॉट बुक किया है. चार जून को 81 और पांच जून को अब तक 47 आवेदकों का टाइम स्लॉट बुक है. बात करें देवा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय की, तो यहां पर कुल परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के 36 स्लॉट हैं जिनमें से 10 आवेदकों ने ही अपने लिए स्लॉट बुक कराए हैं.

डीएल आवेदकों के लिए खुले आरटीओ के दरवाजे
आरटीओ आरपी द्विवेदी
30 जून तक लर्नर लाइसेंस पर रोक31 मई से परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का तो काम शुरू हो जाएगा, लेकिन लर्नर लाइसेंस आवेदकों को अभी एक माह तक और इंतजार करना पड़ेगा. परिवहन विभाग ने 30 जून तक लर्नर लाइसेंस की प्रक्रिया पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है. इस बीच 15 जून से परमानेंट के अलावा लाइसेंस के अन्य काम कराए जा सकेंगे. लखनऊ में लॉकडाउन बढ़ने से बढ़ी चिंता 31 मई से आरटीओ कार्यालय में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का काम शुरू हो गया है. आवेदकों को उम्मीद थी कि सरकार 31 मई से लखनऊ को भी आंशिक लॉकडाउन से फ्री कर देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 30 मई की शाम को सरकार ने लखनऊ में आंशिक लॉकडाउन जारी रखने के निर्देश दिए. इसके बाद आवेदकों को सोमवार को आरटीओ कार्यालय तक पहुंचने में भी सोचना पड़ रहा है. उन्हें लग रहा है कि कहीं पुलिस बेवजह उन्हें रास्ते में परेशान न करे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.