लखनऊ: शहर की सड़कों पर तमाम ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं, जिनका वर्षों से टैक्स नहीं जमा है. टैक्स का भुगतान किए बिना ही वाहन स्वामी सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. विभाग की तरफ से इन बकायेदारों को कई बार नोटिस भी भेजी गई और रिकवरी के लिए डीएम को भी पत्र लिखा गया है, लेकिन इन पर कोई असर नहीं हो रहा था.
एआरटीओ विभाग ने जारी किए नोटिस-
- शहर के 10 बकायेदार पिछले छह से 10 सालों से परिवहन विभाग को टैक्स की बड़ी चपत लगा रहे हैं
- एआरटीओ कार्यालय की तरफ से शहर के 10 बड़े बकायेदारों की सूची पेंट कराई गई है.
- इस सूची में 5 ऐसे बकायेदार हैं जिन्होंने 7 सालों से एक पैसा भी टैक्स अदा नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ में बिजली चोरी पर लगाम कसने के लिए बनाया गया एंटी पावर थेफ्ट थाना
- एक बकायेदार ऐसा है जो पिछले 6 सालों से वाहन का कर जमा ही नहीं कर रहा है.
- इन सभी पर साढ़े चार लाख रुपए से लेकर तकरीबन 7 लाख तक का टैक्स बकाया है.
इस सूची में यूपी 32 डीएन 4410 और रूपेंद्र कुमार यादव, यूपी 32 सीएन 5668 डीएस कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, यूपी 32 सीएन 5664, यूपी 32 सीजेड 7293 परमानंद, यूपी 32 सीएन 5396 महेंद्र कौर, यूपी 32 सीज़ेड 3899 रोडलाइंस प्राइवेट लिमिटेड, यूपी 32 जेड 1096 राम शुक्ला एंड अदर्स, यूपी 32 सीएन 2236 जगत स्वरूप, यूपी 32 सीएन 2070 ओम प्रकाश सिंह, यूपी 32 बीएन 4620 शीला अवस्थी के नाम पर दर्ज हैं.
ऐसे बड़े बकायेदार किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. सभी का नाम दीवार पर पेंट करा दिया गया है और एक बार फिर से सभी को नोटिस जारी की जा रही है. विभागीय कर्मचारी को भी इनके पते पर भेज कर मौके पर ही वसूली कराई जाएगी. ऐसे टैक्स बकायेदारों पर अब विभाग सख्ती से पेश आएगा.
-संजय तिवारी, एआरटीओ प्रशासन