ETV Bharat / state

लखनऊ: 10 सालों से बकायेदार लगा रहे आरटीओ को लाखों की टैक्स की चपत

राजधानी लखनऊ में पिछले की वर्षों से टैक्स न भरने वाले को एआरटीओ कार्यालय की ओर से 10 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर नोटिस जारी कर दी गई है. इन बकाएदारों पर लगभग 70 लाख के टैक्स बकाया है.

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 7:49 PM IST

एआरटीओ कार्यालय

लखनऊ: शहर की सड़कों पर तमाम ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं, जिनका वर्षों से टैक्स नहीं जमा है. टैक्स का भुगतान किए बिना ही वाहन स्वामी सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. विभाग की तरफ से इन बकायेदारों को कई बार नोटिस भी भेजी गई और रिकवरी के लिए डीएम को भी पत्र लिखा गया है, लेकिन इन पर कोई असर नहीं हो रहा था.

टैक्स बकायेदारों की जारी की गई सूची

एआरटीओ विभाग ने जारी किए नोटिस-

  • शहर के 10 बकायेदार पिछले छह से 10 सालों से परिवहन विभाग को टैक्स की बड़ी चपत लगा रहे हैं
  • एआरटीओ कार्यालय की तरफ से शहर के 10 बड़े बकायेदारों की सूची पेंट कराई गई है.
  • इस सूची में 5 ऐसे बकायेदार हैं जिन्होंने 7 सालों से एक पैसा भी टैक्स अदा नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ में बिजली चोरी पर लगाम कसने के लिए बनाया गया एंटी पावर थेफ्ट थाना

  • एक बकायेदार ऐसा है जो पिछले 6 सालों से वाहन का कर जमा ही नहीं कर रहा है.
  • इन सभी पर साढ़े चार लाख रुपए से लेकर तकरीबन 7 लाख तक का टैक्स बकाया है.

इस सूची में यूपी 32 डीएन 4410 और रूपेंद्र कुमार यादव, यूपी 32 सीएन 5668 डीएस कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, यूपी 32 सीएन 5664, यूपी 32 सीजेड 7293 परमानंद, यूपी 32 सीएन 5396 महेंद्र कौर, यूपी 32 सीज़ेड 3899 रोडलाइंस प्राइवेट लिमिटेड, यूपी 32 जेड 1096 राम शुक्ला एंड अदर्स, यूपी 32 सीएन 2236 जगत स्वरूप, यूपी 32 सीएन 2070 ओम प्रकाश सिंह, यूपी 32 बीएन 4620 शीला अवस्थी के नाम पर दर्ज हैं.

ऐसे बड़े बकायेदार किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. सभी का नाम दीवार पर पेंट करा दिया गया है और एक बार फिर से सभी को नोटिस जारी की जा रही है. विभागीय कर्मचारी को भी इनके पते पर भेज कर मौके पर ही वसूली कराई जाएगी. ऐसे टैक्स बकायेदारों पर अब विभाग सख्ती से पेश आएगा.
-संजय तिवारी, एआरटीओ प्रशासन

लखनऊ: शहर की सड़कों पर तमाम ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं, जिनका वर्षों से टैक्स नहीं जमा है. टैक्स का भुगतान किए बिना ही वाहन स्वामी सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. विभाग की तरफ से इन बकायेदारों को कई बार नोटिस भी भेजी गई और रिकवरी के लिए डीएम को भी पत्र लिखा गया है, लेकिन इन पर कोई असर नहीं हो रहा था.

टैक्स बकायेदारों की जारी की गई सूची

एआरटीओ विभाग ने जारी किए नोटिस-

  • शहर के 10 बकायेदार पिछले छह से 10 सालों से परिवहन विभाग को टैक्स की बड़ी चपत लगा रहे हैं
  • एआरटीओ कार्यालय की तरफ से शहर के 10 बड़े बकायेदारों की सूची पेंट कराई गई है.
  • इस सूची में 5 ऐसे बकायेदार हैं जिन्होंने 7 सालों से एक पैसा भी टैक्स अदा नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ में बिजली चोरी पर लगाम कसने के लिए बनाया गया एंटी पावर थेफ्ट थाना

  • एक बकायेदार ऐसा है जो पिछले 6 सालों से वाहन का कर जमा ही नहीं कर रहा है.
  • इन सभी पर साढ़े चार लाख रुपए से लेकर तकरीबन 7 लाख तक का टैक्स बकाया है.

इस सूची में यूपी 32 डीएन 4410 और रूपेंद्र कुमार यादव, यूपी 32 सीएन 5668 डीएस कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, यूपी 32 सीएन 5664, यूपी 32 सीजेड 7293 परमानंद, यूपी 32 सीएन 5396 महेंद्र कौर, यूपी 32 सीज़ेड 3899 रोडलाइंस प्राइवेट लिमिटेड, यूपी 32 जेड 1096 राम शुक्ला एंड अदर्स, यूपी 32 सीएन 2236 जगत स्वरूप, यूपी 32 सीएन 2070 ओम प्रकाश सिंह, यूपी 32 बीएन 4620 शीला अवस्थी के नाम पर दर्ज हैं.

ऐसे बड़े बकायेदार किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. सभी का नाम दीवार पर पेंट करा दिया गया है और एक बार फिर से सभी को नोटिस जारी की जा रही है. विभागीय कर्मचारी को भी इनके पते पर भेज कर मौके पर ही वसूली कराई जाएगी. ऐसे टैक्स बकायेदारों पर अब विभाग सख्ती से पेश आएगा.
-संजय तिवारी, एआरटीओ प्रशासन

Intro:10 सालों से बकायेदार लगा रहे आरटीओ को टैक्स की चपत, 10 नामों की सूची चस्पा कर हुई वसूली की तैयारी

लखनऊ। शहर के 10 बकायेदार पिछले 6 से लेकर 10 सालों से परिवहन विभाग को टैक्स की बड़ी चपत लगा रहे हैं। सड़क पर इनका कारोबार खूब फल फूल रहा है, लेकिन परिवहन विभाग को ये एक धेला भी नहीं दे रहे हैं। विभाग की तरफ से इन बकायेदारों को कई बार नोटिस भी भेजी गई, रिकवरी के लिए डीएम को भी पत्र लिखा गया, लेकिन इन पर कोई असर न हुआ। अब आरटीओ कार्यालय में ऐसे 10 बड़े बकायेदारों के नामों की सूची बुधवार को पेंट करा दी गई है और इनसे अब अपने हिसाब से परिवहन विभाग वसूली की तैयारी में जुट गया है। Body:शहर की सड़कों पर तमाम ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं जिनका वर्षों से टैक्स नहीं जमा है। बिना टैक्स का भुगतान किए ही वाहन स्वामी सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। 10 बड़े बकायेदारों में से चार ऐसे बड़े बकाएदार हैं जिन्होंने वर्ष 2009 के बाद अपने वाहन का 10 साल में एक बार भी टैक्स जमा नहीं किया। इसके अलावा 5 वे बकायदार हैं जिन्होंने 7 सालों से एक पैसा भी टैक्स अदा नहीं किया। एक बकायेदार ऐसा है जो पिछले 6 सालों से वाहन का कर जमा ही नहीं कर रहा है। सभी पर साढ़े चार लाख रुपए से लेकर तकरीबन ₹700000 तक का टैक्स बकाया है।

आरटीओ कार्यालय की तरफ से शहर के 10 बड़े बकायेदारों की जो सूची पेंट कराई गई है उसमें यूपी 32 डीएन 4410 और रूपेंद्र कुमार यादव, यूपी 32 सीएन 5668 डीएस कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, यूपी 32 सीएन 5664, यूपी 32 सीजेड 7293 परमानंद, यूपी 32 सीएन 5396 महेंद्र कौर, यूपी 32 सीज़ेड 3899 रोडलाइंस प्राइवेट लिमिटेड, यूपी 32 जेड 1096 राम शुक्ला एंड अदर्स, यूपी 32 सीएन 2236 जगत स्वरूप, यूपी 32 सीएन 2070 ओम प्रकाश सिंह, यूपी 32 बीएन 4620 शीला अवस्थी के नाम पर दर्ज हैं। Conclusion:बाइट: संजय तिवारी, एआरटीओ प्रशासन

एआरटीओ प्रशासन संजय तिवारी का कहना है कि अब ऐसे बड़े बकाएदार किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। सभी का नाम दीवार पर पेंट करा दिया गया है। एक बार फिर से सभी को नोटिस जारी की जा रही है। इसके बाद विभागीय कर्मचारी को भी इनके पते पर भेज कर मौके पर ही वसूली कराई जाएगी। ऐसे टैक्स बकायेदारों पर अब विभाग सख्ती से पेश आएगा।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.