लखनऊ: रविवार को राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में एफएसटी टीम को चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से लाखों रुपए बरामद हुए हैं. गाड़ी में मौजूद लोग इन रुपयों के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाए. वहीं, एफएसटी ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी है. फिलहाल, इस मामले में आगे की कार्रवाई (Rs 7.48 lakh seized in Lucknow) हो रही है.
यूपी में निकाय चुनाव (UP Municipal Elections) को देखते हुए राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है. नगर निकाय चुनाव 2023 के दौरान गाड़ियों की चेकिंग अभियान में मोहनलालगंज पुलिस को बड़ी धनराशि बरामद करने में सफलता मिली है. चेकिंग अभियान के दौरान मोहनलालगंज कस्बे के गोसाईगंज तिराहे पर चेकिंग कर रही फ्लाइंट स्क्वाॅयड टीम ने चौपहिया वाहन से चेकिंग के दौरान 7.48 लाख रुपये बरामद किए. रुपये के साथ पकड़े गये लोगों के फ्लाइंग स्क्वाड टीम को रुपयों के बारे में प्रमाणिक जानकारी नहीं दे पाने पर टीम ने गिनती के बाद रुपया कोषागार में जमा करा दिया.
चौपहिया वाहन गोसाईगंज के सिठौली कला निवासी शख्स का बताया जा रहा है. वाहन में मौजूद लोगों ने तहसील में रजिस्ट्री के लिए रुपया ले जाने की दलील दी. हालांकि टीम ने बरामद रकम के सम्बन्ध में प्रमाणिक दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद ही रिलीज करने की बात कही गयी. वाहन में मौजूद लोग रुपये के बारे में किसी भी प्रकार के दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा पाए. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है
इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने चेकिंग में रुपये बरामद होने की बात स्वीकार करते हुए कहा सारी कार्रवाई एफएसटी कर रही है. चेकिंग के दौरान मिले रुपयों को जमा करा दिया गया है. संबंधित लोगों के दस्तावेज दिखाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.