ETV Bharat / state

दारोगा पूरन सिंह नेगी की मौत की उलझी गुत्थी, खानापूर्ति में जुटी पुलिस - rpf sub inspector puran singh negi

आरपीएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर पूरन सिंह नेगी की मौत की गुत्थी पुलिस सुलझा नहीं पा रही है. पूरन सिंह का शव लखनऊ के मवैया रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा मिला. उनके सीने में गोली लगी थी और पास में ही उनकी सर्विस पिस्टल भी मौजूद थी. पुलिस इसे आत्महत्या बताते हुए फाइल बंद करने में जुटी है, तो वहीं मृतक के परिजन हत्या बताते हुए जांच की मांग कर रहे हैं.

कोतवाली आलमबाग.
कोतवाली आलमबाग.
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 5:01 PM IST

लखनऊ: आलमबाग थाना इलाके में आरपीएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर पूरन सिंह नेगी के सीने में गोली लगने से मौत हुई थी. पूरन सिंह का शव मवैया रेलवे क्रॉसिंग के पास लहूलुहान हालत में सुबह 5 बजे मिला था. पुलिस ने इसे आत्महत्या मानकर फाइल बंद कर दी थी, लेकिन जब पत्नी ने हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया, तो पुलिस मामले में केवल खानापूर्ति करती नजर आ रही है.

रेलवे क्रॉसिंग पर मिला था शव
आरपीएफ दारोगा पूरन सिंह नेगी का शव आलमबाग के मवैया रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार की सुबह 5 बजे लहूलुहान हालत में मिला था. पूरन सिंह के सीने में गोली धसी हुई थी. साथ ही एक पिस्टल भी बरामद हुई थी. मैगजीन में 9 गोलियां पाई गई थीं. पुलिस ने इसे आत्महत्या समझकर फाइल को बंद कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी अनीता नेगी ने रंजिशन हत्या करने का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया. इस पर मामले की जांच की जा रही है, लेकिन पुलिस अभी इस घटना पर किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. पुलिस कभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, तो कभी फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रही है.

पुलिस जांच में लापरवाही
आलमबाग थाने में तैनात इंस्पेक्टर से इस घटना की जानकारी हासिल की गई तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी उन तक नहीं पहुंची है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट दो दिन में थाने पहुंच जाती है. वहीं, उनसे पिस्टल पर फॉरेंसिक रिपोर्ट की बात कही गई तो उनका साफ कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट भी अभी नहीं आई है. क्योंकि मुकदमा गुरुवार को ही दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट 2 से 3 दिन में आएगी. उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- लापरवाही की हद: 25 दिन तक डीप फ्रीजर में रखा रहा शव

लखनऊ: आलमबाग थाना इलाके में आरपीएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर पूरन सिंह नेगी के सीने में गोली लगने से मौत हुई थी. पूरन सिंह का शव मवैया रेलवे क्रॉसिंग के पास लहूलुहान हालत में सुबह 5 बजे मिला था. पुलिस ने इसे आत्महत्या मानकर फाइल बंद कर दी थी, लेकिन जब पत्नी ने हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया, तो पुलिस मामले में केवल खानापूर्ति करती नजर आ रही है.

रेलवे क्रॉसिंग पर मिला था शव
आरपीएफ दारोगा पूरन सिंह नेगी का शव आलमबाग के मवैया रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार की सुबह 5 बजे लहूलुहान हालत में मिला था. पूरन सिंह के सीने में गोली धसी हुई थी. साथ ही एक पिस्टल भी बरामद हुई थी. मैगजीन में 9 गोलियां पाई गई थीं. पुलिस ने इसे आत्महत्या समझकर फाइल को बंद कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी अनीता नेगी ने रंजिशन हत्या करने का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया. इस पर मामले की जांच की जा रही है, लेकिन पुलिस अभी इस घटना पर किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. पुलिस कभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, तो कभी फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रही है.

पुलिस जांच में लापरवाही
आलमबाग थाने में तैनात इंस्पेक्टर से इस घटना की जानकारी हासिल की गई तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी उन तक नहीं पहुंची है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट दो दिन में थाने पहुंच जाती है. वहीं, उनसे पिस्टल पर फॉरेंसिक रिपोर्ट की बात कही गई तो उनका साफ कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट भी अभी नहीं आई है. क्योंकि मुकदमा गुरुवार को ही दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट 2 से 3 दिन में आएगी. उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- लापरवाही की हद: 25 दिन तक डीप फ्रीजर में रखा रहा शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.