लखनऊ: गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे से विधानसभा मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. परेड और विधानसभा के बाहर ध्वजारोहण के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. इसके लिए जीपीओ पार्क के पास बैरिकेडिंग लगा दी गई. त्रिलोकीनाथ रोड से भी वाहन विधानसभा मार्ग के लिए नहीं जा सकेंगे.
वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
गणतंत्र दिवस पर परेड और ध्वजारोहण को देखते हुए सोमवार से मंगलवार तक कई रूटों पर यातायात डायवर्ट कर दिया गया है. इस बात की जानकारी डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने दी है. डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड मंगलवार सुबह बाल विद्या मंदिर से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर जाकर संपन्न होगी. इस दौरान मार्ग पर सामान्य वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा. उन्होंने बताया कि नावेल्टी लालबाग चौराहे से कैपिटल तिराहा के मध्य परेड के दौरान वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
इन रास्तों पर वाहनों का आना जाना रहेगा प्रतिबंधित
हजरतगंज चौराहे से मेफेयर और परिवर्तन चौक की ओर, गोमती नगर से आने वाले वाहन दैनिक जागरण चौराहा, सिकंदर बाग चौराहा से हजरतगंज की ओर, महानगर निशातगंज और संकल्प वाटिका से हजरतगंज चौराहा और विधानसभा मार्ग की ओर मार्ग प्रतिबंधित रहेगा.
राजभवन चौराहे से एनेक्सी तक सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. नरही दैनिक जागरण चौराहा से मीराबाई मार्ग चौराहा से हजरतगंज चौराहा की ओर, कमिश्नर आवास चौराहे से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे के रास्ते एलआईसी बिल्डिंग की ओर, लालबाग चौराहे से वाहन मेफेयर चौराहे की ओर और गोल्फ क्लब चौराहे से पार्क रोड के रास्ते हजरतगंज चौराहे की ओर.
इसके साथ ही आईटी चौराहा कैसरबाग से आने वाले वाहन केडी सिंह बाबू स्टेडियम रोड के रास्ते, हजरतगंज चौराहा से हिंदी संस्थान की ओर से स्टेट बैंक मुख्य शाखा की ओर से आने वाले वाहन चौराहे से आगे की ओर से आने वाली रोडवेज बस सिकंदर बाग के रास्ते हजरतगंज की ओर, गोमती नगर से आने वाली सिटी और रोडवेज बस सिकंदर बाग चौराहा जा सकेंगे.
टोल फ्री नंबर जारी
ट्रैफिक डीसीपी जातिगत ने बताया कि इस रूट डायवर्जन के दौरान अगर जाम की स्थिति में कोई एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन जाम में फंसे होते हैं तो उनके लिए टोल फ्री (0522-24 8101, 73 111 90 195 और 94544 05155) नंबर भी जारी किए गए हैं. इस पर वह लोग संपर्क कर सकते हैं. इन नंबरों पर अगर कोई भी सूचना आती है तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर उन वाहनों को जाम से बाहर निकाला जाएगा.