ETV Bharat / state

लखनऊ में मवैया रेलवे ब्रिज के नीचे दो महीने तक प्रतिबंधित रहेगा आवागमन, जानिए वजह - यातायात पुलिस लखनऊ

राजधानी लखनऊ के व्यस्तम मवैया क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे आरसीसी सड़क मरम्मत कार्य के चलते 29 दिसंबर से आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. इस दौरान करीब दो महीने तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 5:40 PM IST

लखनऊ : थाना क्षेत्र आलमबाग स्थित मवैया रेलवे ब्रिज के नीचे आरसीसी सड़क की मरम्मत का कार्य 29 दिसंबर से शुरू होगा. रेलवे विभाग की ओर से सड़क की मरम्मत कराई जाएगी. जिसके लिए उक्त मार्ग पर दो माह तक यातायात सुचारू रूप से संचालित नहीं हो सकेगा. एक महीने दाहिने तरफ वाली रोड बनाई जाएगी और दूसरे महीने बांयी ओर वाली सड़क बनाई जाएगी. जिसके चलते यातायात का संचालन बंद करते हुए डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है.

जानिए रूट डायवर्जन का हाल : पहले महीने कानपुर रोड एवं अवध चौराहे की तरफ से आने वाला यातायात आलमबाग टेढ़ी पुलिया से दाहिने अथवा आलमबाग चौराहे से दाहिने फतेह अली तालाब चौराहा, कुंवर जदुनाथ चौक चौराहे से बांए केकेसी ओवरब्रिज के नीचे से होकर अपनी मंजिल को ओर जा सकेगा.

आपात स्थिति में जा सकेंगे कुछ वाहन : दूसरे महीने चारबाग की तरफ से एवं चारबाग बस स्टैंड से कानपुर, रायबरेली, प्रयागराज को जाने वाला यातायात मवैया ओवरब्रिज के नीचे से नहीं जा सकेगा. यह यातायात चारबाग गुप्ता तिराहा, रविन्द्रालय तिराहा, केकेसी ठाकुर ट्रांसपोर्ट तिराहे से दाहिने मुड़कर केकेसी ओवरब्रिज के नीचे से कुंवर जदुनाथ चौक चौराहे से होकर जा सकेगा. ऐसे में सभी यात्री डायवर्जन का प्रयोग करेंगे. इस दौरान सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग पर आपात स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, शव वाहन, स्कूली वाहन को ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस द्वारा अनुमन्य रहेगा. इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

लखनऊ : थाना क्षेत्र आलमबाग स्थित मवैया रेलवे ब्रिज के नीचे आरसीसी सड़क की मरम्मत का कार्य 29 दिसंबर से शुरू होगा. रेलवे विभाग की ओर से सड़क की मरम्मत कराई जाएगी. जिसके लिए उक्त मार्ग पर दो माह तक यातायात सुचारू रूप से संचालित नहीं हो सकेगा. एक महीने दाहिने तरफ वाली रोड बनाई जाएगी और दूसरे महीने बांयी ओर वाली सड़क बनाई जाएगी. जिसके चलते यातायात का संचालन बंद करते हुए डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है.

जानिए रूट डायवर्जन का हाल : पहले महीने कानपुर रोड एवं अवध चौराहे की तरफ से आने वाला यातायात आलमबाग टेढ़ी पुलिया से दाहिने अथवा आलमबाग चौराहे से दाहिने फतेह अली तालाब चौराहा, कुंवर जदुनाथ चौक चौराहे से बांए केकेसी ओवरब्रिज के नीचे से होकर अपनी मंजिल को ओर जा सकेगा.

आपात स्थिति में जा सकेंगे कुछ वाहन : दूसरे महीने चारबाग की तरफ से एवं चारबाग बस स्टैंड से कानपुर, रायबरेली, प्रयागराज को जाने वाला यातायात मवैया ओवरब्रिज के नीचे से नहीं जा सकेगा. यह यातायात चारबाग गुप्ता तिराहा, रविन्द्रालय तिराहा, केकेसी ठाकुर ट्रांसपोर्ट तिराहे से दाहिने मुड़कर केकेसी ओवरब्रिज के नीचे से कुंवर जदुनाथ चौक चौराहे से होकर जा सकेगा. ऐसे में सभी यात्री डायवर्जन का प्रयोग करेंगे. इस दौरान सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग पर आपात स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, शव वाहन, स्कूली वाहन को ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस द्वारा अनुमन्य रहेगा. इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Traffic problem in lucknow : कमिश्नरेट और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट फिर भी जाम से जूझ रहे राजधानी के लोग, जिम्मेदार अफसरों ने कही यह बात

लखनऊ में इन रूट पर रहेगा डायवर्जन, घर से निकलने से पहले चेक करें अपना रूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.