ETV Bharat / state

रेल रोको आंदोलन के चलते इन 8 ट्रेनों का रूट बदला गया - Route 8 trains changed due to Rail Roko Movement

धनबाद में गोमो पारसनाथ रूट पर रेल रोको आंदोलन की संभावना के कारण लखनऊ होकर चलने वाली 8 ट्रेनों के रूट में बदलाव (Route 8 trains changed due to Rail Roko Movement) किया गया. इस बात की जानकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 8:15 AM IST

लखनऊ: धनबाद में गोमो पारसनाथ रूट पर रेल रोको आंदोलन होने की संभावना के कारण लखनऊ होकर चलने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें बुधवार को बदले हुए रूट से संचालित की जाएंगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 12381/12382 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रे आसनसोल जं-झाझा-पटना जं.-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जाएगी.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने दी जानकारी
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने दी जानकारी

उन्होंने कहा कि 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस चलाई जाएगी, जबकि 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना जं-झाझा-आसनसोल जं-कोलकाता के रास्ते संचालित होगी. इसके अलावा 13307 धनबाद-फिरोजपुर छावनी जं. गंगा सतलज एक्सप्रेस धनबाद-प्रधान खांटा जं.-झाझा-पटना जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते रवाना (Route 8 trains changed due to Rail Roko Movement) होगी.

आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का रूट बदला गया
आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का रूट बदला गया
रुड़की स्टेशन पर कई ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज: रेलवे प्रशासन साबिर पाक सालाना उर्स मेला (पीरन कलियर मेले) में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आठ ट्रेनों का अस्थाई ठहराव रुड़की रेलवे स्टेशन पर किये जाने का फैसला लिया है. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा (Senior DCM Rekha Sharma) ने बताया कि इन गाड़ियों का ठहराव दो-दो मिनट का होगा. 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले मेले के लिए जिन ट्रेनों का अस्थाई ठहराव होगा उनमें 12237/12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस, 12357/12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस, 12317/12318 अकाल तख्त एक्सप्रेस और 12325/12326 गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं.
रेल रोको आंदोलन के कारण बदला गया रूट
रेल रोको आंदोलन के कारण बदला गया रूट
बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस के एसी कोच में आग: ट्रेनों के कोच में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. अब बरौनी से लखनऊआ रही 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में सोमवार की रात शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. राहत की बात ये रही कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया. ट्रेन बिहार के सोनपुर स्टेशन पर रुकी हुई थी अचानक एसी कोच ए-1 के पैनल में से धुआं निकलने लगा. वहां मौजूद अटेंडेंट ने अग्निशमन यंत्र से काबू पाया. इसकी वजह से आग बढ़ नहीं पाई. कोच में धुआं भरने से यात्रियों में हड़कंप मच गया हालांकि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़ें- बिना चालक सड़क पर दौड़ा कंटेनर, बच्चा चोटिल

लखनऊ: धनबाद में गोमो पारसनाथ रूट पर रेल रोको आंदोलन होने की संभावना के कारण लखनऊ होकर चलने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें बुधवार को बदले हुए रूट से संचालित की जाएंगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 12381/12382 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रे आसनसोल जं-झाझा-पटना जं.-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जाएगी.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने दी जानकारी
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने दी जानकारी

उन्होंने कहा कि 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस चलाई जाएगी, जबकि 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना जं-झाझा-आसनसोल जं-कोलकाता के रास्ते संचालित होगी. इसके अलावा 13307 धनबाद-फिरोजपुर छावनी जं. गंगा सतलज एक्सप्रेस धनबाद-प्रधान खांटा जं.-झाझा-पटना जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते रवाना (Route 8 trains changed due to Rail Roko Movement) होगी.

आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का रूट बदला गया
आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का रूट बदला गया
रुड़की स्टेशन पर कई ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज: रेलवे प्रशासन साबिर पाक सालाना उर्स मेला (पीरन कलियर मेले) में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आठ ट्रेनों का अस्थाई ठहराव रुड़की रेलवे स्टेशन पर किये जाने का फैसला लिया है. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा (Senior DCM Rekha Sharma) ने बताया कि इन गाड़ियों का ठहराव दो-दो मिनट का होगा. 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले मेले के लिए जिन ट्रेनों का अस्थाई ठहराव होगा उनमें 12237/12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस, 12357/12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस, 12317/12318 अकाल तख्त एक्सप्रेस और 12325/12326 गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं.
रेल रोको आंदोलन के कारण बदला गया रूट
रेल रोको आंदोलन के कारण बदला गया रूट
बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस के एसी कोच में आग: ट्रेनों के कोच में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. अब बरौनी से लखनऊआ रही 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में सोमवार की रात शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. राहत की बात ये रही कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया. ट्रेन बिहार के सोनपुर स्टेशन पर रुकी हुई थी अचानक एसी कोच ए-1 के पैनल में से धुआं निकलने लगा. वहां मौजूद अटेंडेंट ने अग्निशमन यंत्र से काबू पाया. इसकी वजह से आग बढ़ नहीं पाई. कोच में धुआं भरने से यात्रियों में हड़कंप मच गया हालांकि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़ें- बिना चालक सड़क पर दौड़ा कंटेनर, बच्चा चोटिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.