लखनऊ : डीएम अभिषेक प्रकाश के कोविड पॉजिटिव होने के चलते खनन सचिव डॉ. रोशन जैकब को लखनऊ का प्रभारी डीएम बनाया गया है. ये जानकारी लखनऊ कमिश्नर रंजन कुमार ने दी.
महिला आईएएस अफसर हैं रोशन जैकब
राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तत्काल प्रभावी नियंत्रण के लिए सीनियर आईएएस अधिकारी व खनिज निदेशक रोशन जैकब को प्रभारी जिलाधिकारी बनाया गया है. लखनऊ कमिश्नर रंजन कुमार ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अभिषेक प्रकाश के स्वस्थ होने तक रोशन जैकब ही लखनऊ की प्रभारी जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देंगी.
इसे भी पढ़ें : देवरिया जिले के नए जिलाधिकारी बने आशुतोष निरंजन
2004 बैच की आईएएस अफसर हैं रोशन जैकब
डॉ. रोशन जैकब 2004 बैच की महिला आईएएस अधिकारी हैं. साथ ही वह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. वर्तमान समय में वह खनिज निदेशक के साथ-साथ सचिव खनिज के पद पर तैनात हैं. पिछले 4 साल से वह यूपी में खनिज निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. वहीं, 2014 बैच के IAS अविनाश सिंह को CDO मिर्ज़ापुर से नगर आयुक्त गोरखपुर बनाया गया है. IAS श्रीलक्ष्मी वीएस ज्टवाइंट मेजिस्ट्रेट कानपुर नगर को CDO मिर्पुजापुर बनाया गया.