ETV Bharat / state

लोगों को शुक्रवार और शनिवार तक जगह-जगह मिलेगा रूट डायवर्जन - डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग

राजधानी लखनऊ में छठ पूजा के आयोजन को देखते हुए यातायात विभाग तैयारियों में जुट गया है. वहीं 20 और 21 तारीख को बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा करने के लिए गोमती नदी के घाटों पर उपस्थित होंगे. इसलिए ट्रैफिक विभाग ने शहर के कई मार्गों पर रूट डायवर्जन किया है. हजरतगंज, महानगर, चौक में डायवर्जन की व्यवस्था प्रभावी रहेगी. वहीं आपातकालीन स्थितियों में वाहनों को डायवर्जन व्यवस्था से छूट मिल सकेगी. इनमें एंबुलेंस, स्कूल के वाहन और शव ले जाने वाले वाहन शामिल होंगे.

छठ पूजा पर रूट डायवर्जन.
छठ पूजा पर रूट डायवर्जन.
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 3:02 AM IST

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. छठ पूजा के लिए शुक्रवार दोपहर और शनिवार शाम तक कई मार्गों पर रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा. डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग के मुताबिक गोमती तट पर छठ पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यकम होंगे. इसे देखते हुए हजरतगंज, महानगर और चौक में रूट डायवर्जन व्यवस्था प्रभावी रहेगी. आकस्मिक वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था प्रभावी नहीं होगी.

श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई पार्किंग व्यवस्था
लक्ष्मण मेला मैदान पार्किंग स्थल आने के लिए वीआईपी वाहन गांधी सेतु, पीएनटी तिराहा, बैकुंठधाम, संकल्प वाटिका पार कर ढाल से बायें यू-टर्न लेकर पुल के नीचे उतरकर कार्यक्रम स्थल के पास स्थित पार्किंग में पहुंचेंगे. वहीं श्रद्धालु संकल्प वाटिका ओवरब्रिज पार कर लक्ष्मण मेला बंधा ढाल से दाहिने उतरकर पार्किंग तक जा सकते हैं. झूले लाल पार्क पहुंचने के लिए नदवा बंधा मोड़ से बाएं पर्किंग में जाएंगे. इसके साथ ही रस्तोगी घाट, कुडियाघाट, पक्का पुल, खरगापुर, सैनिक सोसाइटी ग्राउंड, सेक्टर-F सरोजनीनगर, मरीमाता मंदिर के पास तालाब, अर्जुनगंज, कुकरैल बैराज वन क्षेत्र, पिकनिक स्पॉट, इंदिरानगर, कुकरैल नदी आदि घाटों पर भी पार्किंग व्यवस्था की गई है.

राजधानी में इन सड़कों पर रहेगा डायवर्जन
लखनऊ में यातायात विभाग छठ के मौके पर गोमती के घाटों पर जाने सड़कों पर यातायात संचालन को सुगम बनाने के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया है. जिससे कि श्रद्धालुओं को जाम से बचाया जा सकेगा.

1- चिरैया झील से लक्ष्मण मेला मैदान की तरफ डायवर्जन रहेगा.
2- बालू अड्डा तिराहे से बैकुंठ धाम के रास्ते पर डायवर्जन.
3- परिवर्तन चौक से हनुमान सेतु के रास्ते आईटी चौराहे पर डाइवर्जन रहेगा.

इन रास्तों का करें प्रयोग
सहारागंज से सिकंदरबाग चौराहा और वाईएमसीएम चौराहा होकर, बालू अड्डा से सिकंदरबाग, सहारागंज या क्लार्क अवध होकर, क्लार्क अवध, सीडीआरआई तिराहे से डालीगंज पुल होकर छठ पूजा के दिन लोग इन रास्तों का इस्तेमाल करेंगे. शीशमहल तिराहे से इमामबाड़ा के रास्ते पक्का पुल की ओर, टेली वाली मस्जिद तिराहा से शाहमीना के रास्ते का इस्तेमाल करें.

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. छठ पूजा के लिए शुक्रवार दोपहर और शनिवार शाम तक कई मार्गों पर रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा. डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग के मुताबिक गोमती तट पर छठ पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यकम होंगे. इसे देखते हुए हजरतगंज, महानगर और चौक में रूट डायवर्जन व्यवस्था प्रभावी रहेगी. आकस्मिक वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था प्रभावी नहीं होगी.

श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई पार्किंग व्यवस्था
लक्ष्मण मेला मैदान पार्किंग स्थल आने के लिए वीआईपी वाहन गांधी सेतु, पीएनटी तिराहा, बैकुंठधाम, संकल्प वाटिका पार कर ढाल से बायें यू-टर्न लेकर पुल के नीचे उतरकर कार्यक्रम स्थल के पास स्थित पार्किंग में पहुंचेंगे. वहीं श्रद्धालु संकल्प वाटिका ओवरब्रिज पार कर लक्ष्मण मेला बंधा ढाल से दाहिने उतरकर पार्किंग तक जा सकते हैं. झूले लाल पार्क पहुंचने के लिए नदवा बंधा मोड़ से बाएं पर्किंग में जाएंगे. इसके साथ ही रस्तोगी घाट, कुडियाघाट, पक्का पुल, खरगापुर, सैनिक सोसाइटी ग्राउंड, सेक्टर-F सरोजनीनगर, मरीमाता मंदिर के पास तालाब, अर्जुनगंज, कुकरैल बैराज वन क्षेत्र, पिकनिक स्पॉट, इंदिरानगर, कुकरैल नदी आदि घाटों पर भी पार्किंग व्यवस्था की गई है.

राजधानी में इन सड़कों पर रहेगा डायवर्जन
लखनऊ में यातायात विभाग छठ के मौके पर गोमती के घाटों पर जाने सड़कों पर यातायात संचालन को सुगम बनाने के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया है. जिससे कि श्रद्धालुओं को जाम से बचाया जा सकेगा.

1- चिरैया झील से लक्ष्मण मेला मैदान की तरफ डायवर्जन रहेगा.
2- बालू अड्डा तिराहे से बैकुंठ धाम के रास्ते पर डायवर्जन.
3- परिवर्तन चौक से हनुमान सेतु के रास्ते आईटी चौराहे पर डाइवर्जन रहेगा.

इन रास्तों का करें प्रयोग
सहारागंज से सिकंदरबाग चौराहा और वाईएमसीएम चौराहा होकर, बालू अड्डा से सिकंदरबाग, सहारागंज या क्लार्क अवध होकर, क्लार्क अवध, सीडीआरआई तिराहे से डालीगंज पुल होकर छठ पूजा के दिन लोग इन रास्तों का इस्तेमाल करेंगे. शीशमहल तिराहे से इमामबाड़ा के रास्ते पक्का पुल की ओर, टेली वाली मस्जिद तिराहा से शाहमीना के रास्ते का इस्तेमाल करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.