लखनऊ: राजधानी में थाना विकास नगर अंतर्गत सर्राफा दुकानदार से कुर्सी रोड के निकट 50 हजार रुपये की लूट की गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना विकास नगर थाना क्षेत्र स्थित कुर्सी रोड बाजार इंडिया के पास की है.
थाना विकासनगर क्षेत्र में सरेराह असलहे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से 50 हजार रुपये की लूट की. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें सर्राफा व्यापारी बाल-बाल बच गया.
बदमाश व्यापारी से 50 हजार रुपये नकद, सोना और दुकान की चाभी छीनकर फरार हो गए. व्यापारी की गायत्री नगर कुर्सी रोड पर सुमित ज्वैलर्स नाम से दुकान है. लूट की सूचना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.