ETV Bharat / state

Robbery Exposed : ठेकेदार और उसकी नातिन को बंधक बना डकैती करने वाले नौ गिरफ्तार, साढ़ू के लड़के ने रची थी साजिश

राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में शनिवार को बोरिंग ठेकेदार व उसकी नातिन को बंधक बनाकर लूटपाट मामले का लखनऊ पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है. वारदात के पीछे एक अधिवक्ता की प्लानिंग की बात सामने आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 9:47 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 6:51 PM IST

ठेकेदार और उसकी नातिन को बंधक बना डकैती करने वाले नौ गिरफ्तार.

लखनऊ : दुबग्गा थाना क्षेत्र में शनिवार को जेहटा निवासी बोरिंग ठेकेदार मोतीपाल व उनकी नातिन को बंधक बनाकर लूटपाट करने की घटना का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है. पुलिस के अनुसार वारदात में मास्टर माइंड अधिवक्ता समेत नौ लोग शामिल थे. सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया गया है. वारदात में इस्तेमाल कार व तमंचा बरामद कर 45 हजार की नगदी व जेवर बरामद किए गए हैं. घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है.



बता दें, दुबग्गा थाना अंतर्गत बीती शनिवार को नकाबपोश बदमाशों ने जेहटा निवासी बोरिंग ठेकेदार मोती पाल और उनकी नातिन को लगभग पांच घंटे बंधक बनाकर घर से करीब 3:80 लख रुपये और जेवरात लूट ले गए थे. बदमाशों के जाने के बाद मोती पाल ने एफआईआर दर्ज कराई थी. घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं. पड़ताल के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार किया. डकैती की साजिद रचने वालों में मोती पाल के साढू के लड़के विकास पाल, डकैती का मास्टरमाइंड अधिवक्ता संजय बाजपेई, सरवन, तरुण बाजपेई, जमील, चालक ऋषि कांत तिवारी, दिव्यांश भारती, नमन मिश्रा व कैफ की भूमिका सामने आई. पहले सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के जरिए हरदोई निवासी विकास को ट्रेस किया गया. विकास ने पूछताछ में बताया कि उसी ने डकैती की साजिश रची थी. उसको घर में रखे पैसों की जानकारी थी. उसने बताया कि वह मोती पाल के साढू का लड़का है और घर आता जाता रहता था. मोतीलाल ने हाल ही में एक प्लाॅट बेचा था. जिसका पैसा मिला था. घर में काम चल रहा था, इसी कारण सारा पैसा घर पर था. पैसों के लालच में उसने साथियों संग मिलकर घटना को अंजाम दिया



डीसीपी ने बताया कि मोती पाल ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले 85 लाख की जमीन बेची थी और घर का निर्माण करा रहे थे. हरदोई निवासी विशाल पाल उनके साढ़ू का लड़का है जो घर आता रहता है. उसको पैसों के लेन देन की जानकारी थी. उसने डकैती की साजिश रची और अपने मित्र अधिवक्ता संजय बाजपेई के मिलकर डकैती की योजना बनाई. घटना के बाद मास्टरमाइंड अधिवक्ता ने सभी लोगों के फोन अपने पास रख लिए. जिससे पुलिस फोन को ट्रेस न कर सके. डीसीपी के अनुसार विकास के सामने जमीन का सौदा हुआ था. रुपयों की लेन देन के बारे में पूरी जानकारी थी, लेकिन डकैती डालने गया तो घर में केवल 3.80 लाख रुपये ही मिले. बहरहाल डकैतों के पास से 45 रुपये ही बरामद हो सके हैं.


यह भी पढ़ें : लखनऊ में डकैती की योजना बनाने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

इंजीनियर के घर डकैती में करीबियों के शामिल होने का शक, जांच जारी

ठेकेदार और उसकी नातिन को बंधक बना डकैती करने वाले नौ गिरफ्तार.

लखनऊ : दुबग्गा थाना क्षेत्र में शनिवार को जेहटा निवासी बोरिंग ठेकेदार मोतीपाल व उनकी नातिन को बंधक बनाकर लूटपाट करने की घटना का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है. पुलिस के अनुसार वारदात में मास्टर माइंड अधिवक्ता समेत नौ लोग शामिल थे. सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया गया है. वारदात में इस्तेमाल कार व तमंचा बरामद कर 45 हजार की नगदी व जेवर बरामद किए गए हैं. घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है.



बता दें, दुबग्गा थाना अंतर्गत बीती शनिवार को नकाबपोश बदमाशों ने जेहटा निवासी बोरिंग ठेकेदार मोती पाल और उनकी नातिन को लगभग पांच घंटे बंधक बनाकर घर से करीब 3:80 लख रुपये और जेवरात लूट ले गए थे. बदमाशों के जाने के बाद मोती पाल ने एफआईआर दर्ज कराई थी. घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं. पड़ताल के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार किया. डकैती की साजिद रचने वालों में मोती पाल के साढू के लड़के विकास पाल, डकैती का मास्टरमाइंड अधिवक्ता संजय बाजपेई, सरवन, तरुण बाजपेई, जमील, चालक ऋषि कांत तिवारी, दिव्यांश भारती, नमन मिश्रा व कैफ की भूमिका सामने आई. पहले सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के जरिए हरदोई निवासी विकास को ट्रेस किया गया. विकास ने पूछताछ में बताया कि उसी ने डकैती की साजिश रची थी. उसको घर में रखे पैसों की जानकारी थी. उसने बताया कि वह मोती पाल के साढू का लड़का है और घर आता जाता रहता था. मोतीलाल ने हाल ही में एक प्लाॅट बेचा था. जिसका पैसा मिला था. घर में काम चल रहा था, इसी कारण सारा पैसा घर पर था. पैसों के लालच में उसने साथियों संग मिलकर घटना को अंजाम दिया



डीसीपी ने बताया कि मोती पाल ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले 85 लाख की जमीन बेची थी और घर का निर्माण करा रहे थे. हरदोई निवासी विशाल पाल उनके साढ़ू का लड़का है जो घर आता रहता है. उसको पैसों के लेन देन की जानकारी थी. उसने डकैती की साजिश रची और अपने मित्र अधिवक्ता संजय बाजपेई के मिलकर डकैती की योजना बनाई. घटना के बाद मास्टरमाइंड अधिवक्ता ने सभी लोगों के फोन अपने पास रख लिए. जिससे पुलिस फोन को ट्रेस न कर सके. डीसीपी के अनुसार विकास के सामने जमीन का सौदा हुआ था. रुपयों की लेन देन के बारे में पूरी जानकारी थी, लेकिन डकैती डालने गया तो घर में केवल 3.80 लाख रुपये ही मिले. बहरहाल डकैतों के पास से 45 रुपये ही बरामद हो सके हैं.


यह भी पढ़ें : लखनऊ में डकैती की योजना बनाने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

इंजीनियर के घर डकैती में करीबियों के शामिल होने का शक, जांच जारी

Last Updated : Oct 13, 2023, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.