लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी अपने अधिनस्थों के साथ दोहरा रवैया अपना रहे हैं. एक ही तरह के मामले में एक कर्मचारी पर निलंबन की गाज गिरा कर रहे हैं तो दूसरे कर्मचारी पर मेहरबानी दिखा रहे हैं. एक तरह की दोनों ही घटनाएं लखनऊ रीजन के आलमबाग बस स्टेशन से ही जुड़ी हैं. इनमें वरिष्ठ लिपिकों से गलती एक तरह की हुई, लेकिन लखनऊ रीजन की तरफ से की गई कार्रवाई में एक के हिस्से सस्पेंशन आया तो दूसरा ट्रांसफर पाकर अभयदान पा गया.
![परिवहन निगम की खबर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-06-2023/18800130_rd1.jpg)
एनएचएआई का इंजीनियर हुआ था हादसे का शिकार
लखनऊ रीजन के आलमबाग बस स्टेशन पर 24 मार्च को एक घटना हुई थी, जिसमें बुलंदशहर डिपो की बस यूपी 14 एफ 8060 ने बस पकड़ने आए एनएचएआई के एक इंजीनियर को टक्कर मार दी थी. काफी देर तक बस स्टेशन के बाहर इंजीनियर तड़पता रहा, लेकिन उसको कोई मदद नहीं मिली. बाद में लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया गया जहां इंजीनियर की मौत हो गई थी. इस घटना पर परिवहन निगम के तत्कालीन प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद आलमबाग बस स्टेशन पर तैनात वरिष्ठ लिपिक गोपीनाथ को जिम्मेदार ठहराया गया. माना गया कि इस घटना की जानकारी वरिष्ठ लिपिक गोपीनाथ को होते हुए भी उन्होंने इसकी सूचना नहीं दी. लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने बस स्टेशन के वरिष्ठ लिपिक गोपीनाथ को इस मामले में निलंबित कर दिया था.
![परिवहन निगम का आदेश.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-06-2023/up-luc-05-roadways-7203805_17062023181400_1706f_1687005840_688.jpg)
बस से बुरी तरह घायल हुआ था राहगीर
इसी तरह की घटना बीती छह जून को आलमबाग बस स्टेशन पर रात करीब 10:45 पर हुई. बेल्थरा रोड की बस जो आलमबाग बस टर्मिनल से 100 मीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें एक राहगीर बुरी तरह घायल हो गया था. उस समय आलमबाग बस स्टेशन पर पाली प्रभारी के रूप में वरिष्ठ लिपिक जावेद हुसैन कार्यरत थे, लेकिन उन्होंने राहगीर की किसी तरह की कोई सहायता नहीं की. उन्होंने इस मामले की जानकारी भी उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंचाई. इतना ही नहीं उसी रात 10 बजे दिल्ली जाने वाली वॉल्वो बस का एसी खराब हो गया जिससे यात्रियों ने काफी हंगामा भी किया था, लेकिन बस स्टेशन पर उनके रहते हुए भी कोई तत्परता नहीं दिखाई गई. ऐसे में इन दोनों मामलों में वरिष्ठ लिपिक जावेद हुसैन को जिम्मेदार तो ठहराया गया लेकिन लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने जावेद हुसैन को सस्पेंड करने के बजाय सिर्फ बस स्टेशन से कार्यमुक्त करते हुए आलमबाग डिपो में तैनाती दे दी. अब एक ही तरह की हुई इन घटनाओं में दोहरा रवैया अपनाने को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक पर रोडवेज के कर्मचारी ही सवाल खड़े कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान, लव जिहाद के बाद अब लैंड जिहाद नहीं चलेगा