ETV Bharat / state

यात्रियों का सफर होगा स्मार्ट, बसों के अंदर कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान

author img

By

Published : Nov 14, 2019, 4:39 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी में राज्य सड़क परिवहन निगम जल्द ही सभी बसों के परिचालकों को टच स्क्रीन मशीनें उपलब्ध कराएगा. इस मशीनों के माध्यम से यात्री टिकट की धनराशि का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर मोबाइल फोन से कर सकेंगे.

बसों के परिचालकों के लिए टच स्क्रीन मशीनें.

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाले यात्रियों का सफर जल्द ही स्मार्ट होने वाला है. दरअसल यात्रियों को सफर के दौरान न तो फुटकर पैसे की दिक्कत होगी और न ही उन्हें सफर के दौरान नकद रखकर चलने की फिक्र होगी.

बसों के परिचालकों के लिए टच स्क्रीन मशीनें.

रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्री टिकट की धनराशि का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर मोबाइल फोन से कर सकेंगे. बस कंडक्टरों को टच स्क्रीन मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी. शीघ्र ही इन टच स्क्रीन मशीनों से यात्रियों को डिजीटल सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. रोडवेज के स्मार्ट कार्ड के अलावा अन्य सभी तरह के कार्डों से किराए का भुगतान किया जा सकेगा.

टच स्क्रीन मशीनों में नया सॉफ्टवेयर अपलोड

अभी तक रोडवेज की बसों में सफर करने पर टिकट के लिए कैश या फिर उनके यहां चलने वाले स्मार्ट कार्ड से टिकट का भुगतान किया जाता था, लेकिन इन टच स्क्रीन मशीनों में नया सॉफ्टवेयर अपलोड किया जा रहा है. इन मशीनों में नया सॉफ्टवेयर अपलोड होने के बाद यात्री सफर के दौरान टिकट खरीदने के लिए डेबिट, क्रेडिट या फिर मोबाइल फोन का प्रयोग कर सकेगा. ऐसे में यात्रियों को सफर से पहले कैश निकालने की फिक्र नहीं रहेगी.

फेस रीड जैसी नई सुविधा
अब टच स्क्रीन मशीन में फेस रीड जैसी एक नई व्यवस्था दी जाएगी जो केवल कंडक्टर का ही फेस रीड करने के बाद शुरू होगी. ऐसे में किसी तरह का घालमेल होने पर संबंधित परिचालक की ही जिम्मेदारी तय की जाएगी.

राजधानी को 2300 टच स्क्रीन मशीनें
आरएम पल्लव बोस ने बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र को 2300 टच स्क्रीन मशीनें मिल रही हैं और 286 मशीनें लखनऊ रीजन में पहुंच भी चुकी हैं. इन मशीनों को चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग, अवध, उपनगरीय, बाराबंकी और रायबरेली बस डिपो में पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश के सभी डिपो में इस तरह की ही मशीनें परिचालकों को वितरित की जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः परिवहन विभाग की अनूठी योजना, स्कूली छात्र रोकेंगे सड़क दुर्घटना

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाले यात्रियों का सफर जल्द ही स्मार्ट होने वाला है. दरअसल यात्रियों को सफर के दौरान न तो फुटकर पैसे की दिक्कत होगी और न ही उन्हें सफर के दौरान नकद रखकर चलने की फिक्र होगी.

बसों के परिचालकों के लिए टच स्क्रीन मशीनें.

रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्री टिकट की धनराशि का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर मोबाइल फोन से कर सकेंगे. बस कंडक्टरों को टच स्क्रीन मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी. शीघ्र ही इन टच स्क्रीन मशीनों से यात्रियों को डिजीटल सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. रोडवेज के स्मार्ट कार्ड के अलावा अन्य सभी तरह के कार्डों से किराए का भुगतान किया जा सकेगा.

टच स्क्रीन मशीनों में नया सॉफ्टवेयर अपलोड

अभी तक रोडवेज की बसों में सफर करने पर टिकट के लिए कैश या फिर उनके यहां चलने वाले स्मार्ट कार्ड से टिकट का भुगतान किया जाता था, लेकिन इन टच स्क्रीन मशीनों में नया सॉफ्टवेयर अपलोड किया जा रहा है. इन मशीनों में नया सॉफ्टवेयर अपलोड होने के बाद यात्री सफर के दौरान टिकट खरीदने के लिए डेबिट, क्रेडिट या फिर मोबाइल फोन का प्रयोग कर सकेगा. ऐसे में यात्रियों को सफर से पहले कैश निकालने की फिक्र नहीं रहेगी.

फेस रीड जैसी नई सुविधा
अब टच स्क्रीन मशीन में फेस रीड जैसी एक नई व्यवस्था दी जाएगी जो केवल कंडक्टर का ही फेस रीड करने के बाद शुरू होगी. ऐसे में किसी तरह का घालमेल होने पर संबंधित परिचालक की ही जिम्मेदारी तय की जाएगी.

राजधानी को 2300 टच स्क्रीन मशीनें
आरएम पल्लव बोस ने बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र को 2300 टच स्क्रीन मशीनें मिल रही हैं और 286 मशीनें लखनऊ रीजन में पहुंच भी चुकी हैं. इन मशीनों को चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग, अवध, उपनगरीय, बाराबंकी और रायबरेली बस डिपो में पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश के सभी डिपो में इस तरह की ही मशीनें परिचालकों को वितरित की जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः परिवहन विभाग की अनूठी योजना, स्कूली छात्र रोकेंगे सड़क दुर्घटना

Intro:
कंडक्टरों को मिलेंगी मॉडर्न ईटीएम, बसों में मिलेगी डेबिट, क्रेडिट और मोबाइल से भुगतान की सुविधा

-टिकट बनाने वाली मशीनों में बदलाव, बटन वाली मशीनों की जगह अब टच स्क्रीन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाले यात्रियों का सफर जल्द ही स्मार्ट होने वाला है। यात्रियों को सफर के दौरान न तो फुटकर पैसे की दिक्कत होगी और न ही उन्हें सफर के दौरान नकद रखकर चलने की फिक्र होगी। रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्री टिकट की धनराशि का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर मोबाइल फोन से कर सकेंगे। इसके लिए बस कंडक्टरों को टच स्क्रीन मशीनें उपलब्ध कराई जएंगी। इस तरह की मशीनें लखनऊ परिक्षेत्र में पहुंच चुकी हैं। शीघ्र ही इन टच स्क्रीन मशीनों से यात्रियों को यह सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। रोडवेज के स्मार्ट कार्ड के अलावा अन्य सभी तरह के कार्डों से किराए के भुगतान की सुविधा मिलेगी।




Body:रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ परिक्षेत्र में कंडक्टरों के हाथ में नजर आने वाली इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनें बदलने की तैयारी हो गई है। अभी तक परिचालक यात्रियों का टिकट बनाने के लिए बटन वाली मशीनों का प्रयोग करते हैं लेकिन अब टच स्क्रीन मशीनें आ रही हैं। इन मशीनों के आने से जहां परिचालक घालमेल नहीं कर सकेंगे तो वहीं दूसरी ओर यात्रियों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी। अभी तक रोडवेज की बसों में सफर करने पर टिकट के लिए कैश या फिर उनके यहां चलने वाले स्मार्ट कार्ड से टिकट का भुगतान किया जा सकता है। लेकिन टच स्क्रीन मशीनों में नया सॉफ्टवेयर अपलोड किया जा रहा है। इन मशीनों में नया सॉफ्टवेयर अपलोड होने के बाद यात्री सफर के दौरान टिकट खरीदने के लिए डेबिट, क्रेडिट या फिर मोबाइल फोन का प्रयोग कर सकेगा। ऐसे में यात्रियों को सफर से पहले कैश निकालने की फिक्र नहीं रहेगी। सफर के दौरान कई बार टूटे पैसे को लेकर कई बार कंडक्टर और पैसेंजर में नोंकझोंक होती है, लेकिन भुगतान के लिए डिजिटल प्लेटफार्म मिलने पर यह समस्या भी खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं कई बार बस अड्डे से टिकट की मशीन कोई लेकर निकलता है और बस में डयूटी कोई और करता है। ऐसे में टच स्क्रीन मशीन में एक नई व्यवस्था दी जाएगी। यह मशीन कंडक्टर का फेस रीड करने के बाद ही शुरू होगी। मोबाइल की तर्ज पर यह मशीनें फेस लॉक से ओपन वाली होगी। ऐसे में किसी तरह का घालमेल होने पर संबंधित परिचालक की ही जिम्मेदारी तय की जाएगी।


Conclusion:लखनऊ परिक्षेत्र को 2300 टच स्क्रीन मशीनें मिल रही हैं। 286 मशीनें लखनऊ रीजन में पहुंच भी चुकी हैं। इन मशीनों को चारबाग,कैसरबाग, आलमबाग, अवध, उपनगरीय, बाराबंकी और रायबरेली बस डिपो में पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश के सभी डिपो में इस तरह की ही मशीनें परिचालकों को वितरित की जाएंगी।


बाइट: पल्लव बोस: आरएम, लखनऊ रीजन


पहले की मशीनों से कहीं ज्यादा बेहतर ये नई मशीनें होंगी। जहां पहले बटन वाली मशीन होती थीं अब टच स्क्रीन मशीनें होंगी। इनकी बैटरी पहले वाली मशीनों से ज्यादा चलेगी। इन मशीनों में कई तरह की सुविधाएं दी गई है। इन मशीनों के आने से यात्री डेबिट, क्रेडिट या फिर मोबाइन से टिकट की धनराशि का भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए कहा गया है। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।


अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.