लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अपने डिपो को वापस आते समय 1334 प्रवासी मजदूरों को बस में यात्रा की मदद की जो, अपने घरों की ओर आ रहे थे. इससे पहले रविवार को 1187 ऐसे श्रमिकों को रोडवेज बसों ने उनके स्थान तक पहुंचाया गया, जो पैदल ही अपनी मंजिल की तरफ रुख कर रहे थे.
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि कुल 201 बसें जो अपने मूल डिपो में वापस आ रही थीं, उन्हें राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर 1334 पैदल चल रहे यात्रियों को अपने जिला मुख्यालय के निकटतम बिंदु तक पहुंचने में मदद की है. हर रोज रोडवेज बसें श्रमिकों को पैदल चलते हुए देखकर उन्हें नियत स्थान तक पहुंचाने में सहायता कर रही हैं. किसी से कोई किराया नहीं लिया जा रहा है. सभी को यह सुविधा निःशुल्क प्रदान की जा रही है.
लखनऊ में पैदल जा रहे 1334 प्रवासी मजदूरों की रोडवेज बसों ने की मदद - migrant worker in lucknow
लखनऊ के उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों ने डिपो वापस लौटते समय 1334 प्रवासी श्रमिकों को उनके मंजिल तक पहुंचाया. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि इस दौरान मजदूरों से कोई किराया नहीं लिया गया.
![लखनऊ में पैदल जा रहे 1334 प्रवासी मजदूरों की रोडवेज बसों ने की मदद lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7253518-743-7253518-1589819412991.jpg?imwidth=3840)
लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अपने डिपो को वापस आते समय 1334 प्रवासी मजदूरों को बस में यात्रा की मदद की जो, अपने घरों की ओर आ रहे थे. इससे पहले रविवार को 1187 ऐसे श्रमिकों को रोडवेज बसों ने उनके स्थान तक पहुंचाया गया, जो पैदल ही अपनी मंजिल की तरफ रुख कर रहे थे.
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि कुल 201 बसें जो अपने मूल डिपो में वापस आ रही थीं, उन्हें राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर 1334 पैदल चल रहे यात्रियों को अपने जिला मुख्यालय के निकटतम बिंदु तक पहुंचने में मदद की है. हर रोज रोडवेज बसें श्रमिकों को पैदल चलते हुए देखकर उन्हें नियत स्थान तक पहुंचाने में सहायता कर रही हैं. किसी से कोई किराया नहीं लिया जा रहा है. सभी को यह सुविधा निःशुल्क प्रदान की जा रही है.