लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनी मोहन मार्ग पर नारायणपुर मोड़ के पास शनिवार को दोपहर करीब 3:00 बजे जौनपुर से दिल्ली जा रही बस किसी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकलवाया. गनीमत यह रही कि बस पलटने के बावजूद भी बस में सवार यात्रियों को ज्यादा चोटें नहीं आई. इस दुर्घटना में ड्राइवर व एक महिला यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया.
बस ड्राइवर दीपचंद्र सरोज बस नंबर यूपी-70 ET- 9730 लेकर जौनपुर से दिल्ली जा रहे थे. इस बस में 45 पुरुष और 7 महिलाएं सवार थीं. लखनऊ के बनी-मोहान मार्ग पर नारायनपुर चौराहे के पास जौनपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में बस ड्राइवर और एक महिला को चोटें आईं. घटना की सूचना मिलने पर बन्थरा थाने की पुलिस चौकी हरौनी के दारोगा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने चालक व महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. चौकी प्रभारी हरौनी ने बताया कि दो लोगों को चोट लगी है, वहीं बाकी बाल-बाल बच गए हैं.