लखनऊ: यूपी के जिलों में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ. सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य लोगों को सड़क नियमों की जानकारी देना था, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके.
मेरठ में लगाए गए मेडिकल कैंप
जिले में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ. समापन के अवसर पर एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में टोल कर्मचारियों की आंखों की जांच कराई गई. इस अभियान के तहत टोल प्लाजा की टीम ने क्षेत्र के स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी दी गई.
टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि डायरेक्टर श्रीधर नारायण के नेतृत्व में पूरे सप्ताह अभियान चलाया गया. वाहन चालकों को रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया. समापन अवसर पर मेडिकल कैंप लगाकर आंखों की जांच कराई गई.
महोबा में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन
31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन जिला मुख्यालय के एक कॉलेज में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता में डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने की. डीएम ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई. जिलाधिकारी ने छात्राओं की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम ने बताया कि मृत्यु न हो इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है. सड़क दुर्घटनाएं हेलमेट न पहनने की वजह से ज्यादा होती हैं. अगर हेलमेट पहनकर वाहन चलाये तो 70 % तक दुर्घटनाएं कम हो सकती हैं.