ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी परियोजना पर गड्ढा युक्त सड़कें फेर रहीं पानी, बजट बना सिरदर्द

राजधनी लखनऊ में गड्ढा युक्त सड़कें सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना पर पानी फेर रही हैं. इन गड्ढों की वजह से राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का इस संबंध में कहना है कि बजट के अभाव में निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा.

lucknow latest news
लखनऊ में सड़कें बदहाल.
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 2:53 PM IST

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में लगा है, लेकिन शहर की सड़कों पर मौजूद गड्ढे सरकार के सपनों पर पानी फेर रहे हैं. इन गड्ढों की वजह से आने जाने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बड़े गड्ढों की वजह से लोग हादसों का भी शिकार हो जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही.

राजधानी की बदहाल सड़कें
राजधानी के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे, पुरनिया, अलीगंज विकास नगर, महानगर, कपूरथला, आईटी चौराहा सहित कई प्रमुख मार्गों पर गड्ढे हैं. इसके कारण लोगों को आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है.

ये कहते हैं स्थानीय
स्थानीय निवासी अतुल कुमार का कहना है कि सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इससे मोटरसाइकिल चलाने में दिक्कत होती है. आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. कई बार स्थानीय पार्षद, महापौर और क्षेत्रीय विधायक से शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ. अर्चना मौर्या का कहना है कि सीवर के गड्ढे खुले हैं. इससे आम जनता को आने-जाने में दिक्कत होती है.

नगर आयुक्त ने बताया ये कारण
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत लखनऊ में सीवर लाइन और ड्रेनेज का काम चल रहा है. कुछ सड़कों पर जल निगम रिपेयरिंग का कार्य कर रहा है. बजट के अभाव में निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है. बजट आते ही सड़कों की दशा को सुधारा जाएगा.

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में लगा है, लेकिन शहर की सड़कों पर मौजूद गड्ढे सरकार के सपनों पर पानी फेर रहे हैं. इन गड्ढों की वजह से आने जाने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बड़े गड्ढों की वजह से लोग हादसों का भी शिकार हो जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही.

राजधानी की बदहाल सड़कें
राजधानी के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे, पुरनिया, अलीगंज विकास नगर, महानगर, कपूरथला, आईटी चौराहा सहित कई प्रमुख मार्गों पर गड्ढे हैं. इसके कारण लोगों को आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है.

ये कहते हैं स्थानीय
स्थानीय निवासी अतुल कुमार का कहना है कि सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इससे मोटरसाइकिल चलाने में दिक्कत होती है. आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. कई बार स्थानीय पार्षद, महापौर और क्षेत्रीय विधायक से शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ. अर्चना मौर्या का कहना है कि सीवर के गड्ढे खुले हैं. इससे आम जनता को आने-जाने में दिक्कत होती है.

नगर आयुक्त ने बताया ये कारण
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत लखनऊ में सीवर लाइन और ड्रेनेज का काम चल रहा है. कुछ सड़कों पर जल निगम रिपेयरिंग का कार्य कर रहा है. बजट के अभाव में निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है. बजट आते ही सड़कों की दशा को सुधारा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.