ETV Bharat / state

लखनऊ में रफ्तार की वजह से छात्र और मेडिकल कंपनी के बड़े अधिकारी की मौत - UP News

Road Accident in Lucknow : लखनऊ में हादसा किसान पथ पर हुआ. किसान पथ पर एक कार ने पहले स्कूटर को फिर डंपर को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Road Accident in Lucknow
Road Accident in Lucknow
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 8:13 AM IST

Updated : Dec 12, 2023, 10:21 AM IST

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी स्थित किसान पथ पर सोमवार शाम तेज रफ्तार कार स्कूटर को टक्कर मारते हुए डंपर में जा भिड़ी. हादसे में स्कूटर सवार बीए के छात्र की मौत हो गई. वहीं, हादसे में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला. वहीं, दूसरे हादसे में गुडम्बा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार मेडिकल कंपनी के यूपी हेड मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक कल्ली पूरब निवासी उदय भान सिंह का बेटा अभय सिंह (18) आशियाना स्थित महाराजा बिजली पासी कॉलेज से बीए कर रहा था. अभय सोमवार शाम को परीक्षा देकर सभा खेड़ा निवासी साथी गौरव सिंह (19) के साथ स्कूटर से घर लौट रहा था. वह माईजी का पुरवा के पास किसान पथ पर पहुंचा ही था तभी सरोजनीनगर की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने स्कूटर में टक्कर मार दी.

टक्कर से स्कूटर सवार दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर कर चोटिल हो गए. वहीं, इसके बाद तेज रफ्तार कार डंपर में जा भिड़ी. हादसा देख अफरा- तफरी मच गई. भीड़ जुटती देख कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला. रागहीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. जहां अभय की मौत हो गई. गौरव का इलाज चल रहा है. इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्रा के मुताबिक कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है.

दूसरी तरफ पुलिस के मुताबिक जानकीपुरम सेक्टर- एच निवासी पुलिस मुख्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर चेरिमन ने बताया कि रिश्तेदारी में शादी थी. भाई वैभव सिंह (29) अपने साथी प्रशांत श्रीवास्तव के साथ बाइक से गुडंबा में आयोजित शादी समारोह में जा रहा थे. रात 10 बजे वह कुर्सी रोड पर पहुंचा ही था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से दोनों चोटिल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां वैभव की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं प्रशांत का इलाज चल रहा है. वैभव एक मेडिकल कंपनी में यूपी हेड था. भाई चेरिमन के मुताबिक वैभव की शादी की बात चल रही थी. दो दिन बाद शादी तय करने कानपुर जाना था पल भर में सब खत्म हो गए. इंस्पेक्टर गुडंबा नीतीश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच की जा रही है.

दो बाइकों की भिड़ंतमें एक की मौत, दो लोगों की हालत नाजुक

काकोरी थाना क्षेत्र के शेखसादी मोहल्ला वार्ड निवासी आयुष कश्यप (22) व विनय लोधी देर शाम बाइक से दुर्गागंज जा रहे थे. कस्बा रोड की सड़क पर उनकी बाइक सामने से आ रहे बाइक सवार पहिया आजमपुर गांव निवासी राज की बाइक से टकरा गई. हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस की मदद से तीनों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल आयुष को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर नवाब अहमद के मुताबिक दो बाइकों पर सवार युवक हेलमेट नहीं पहने थे. हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने से आयुष की जान चली गई. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.




दूल्हे की कार की टक्कर से स्कूटी सवार महिलाएं घायल

बाजारखाला थाना क्षेत्र में शादी समारोह में जा रही दूल्हे की कार से स्कूटी में टक्कर लग गई. जिससे स्कूटी सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल ही गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और कार कब्जे में ले ली है. इंस्पेक्टर बाजारखाला संतोष कुमार आर्य के मुताबिक शादी समारोह में जा रही कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो महिलाओं को गंभीर चोट आई हैं. हादसे में कार सवार भी घायल हो गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः पोस्टमार्टम में आंखें चोरी; शव लेकर घर पहुंचे परिजन रह गए दंग, दहेज के लिए हुई थी महिला की हत्या

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी स्थित किसान पथ पर सोमवार शाम तेज रफ्तार कार स्कूटर को टक्कर मारते हुए डंपर में जा भिड़ी. हादसे में स्कूटर सवार बीए के छात्र की मौत हो गई. वहीं, हादसे में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला. वहीं, दूसरे हादसे में गुडम्बा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार मेडिकल कंपनी के यूपी हेड मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक कल्ली पूरब निवासी उदय भान सिंह का बेटा अभय सिंह (18) आशियाना स्थित महाराजा बिजली पासी कॉलेज से बीए कर रहा था. अभय सोमवार शाम को परीक्षा देकर सभा खेड़ा निवासी साथी गौरव सिंह (19) के साथ स्कूटर से घर लौट रहा था. वह माईजी का पुरवा के पास किसान पथ पर पहुंचा ही था तभी सरोजनीनगर की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने स्कूटर में टक्कर मार दी.

टक्कर से स्कूटर सवार दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर कर चोटिल हो गए. वहीं, इसके बाद तेज रफ्तार कार डंपर में जा भिड़ी. हादसा देख अफरा- तफरी मच गई. भीड़ जुटती देख कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला. रागहीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. जहां अभय की मौत हो गई. गौरव का इलाज चल रहा है. इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्रा के मुताबिक कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है.

दूसरी तरफ पुलिस के मुताबिक जानकीपुरम सेक्टर- एच निवासी पुलिस मुख्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर चेरिमन ने बताया कि रिश्तेदारी में शादी थी. भाई वैभव सिंह (29) अपने साथी प्रशांत श्रीवास्तव के साथ बाइक से गुडंबा में आयोजित शादी समारोह में जा रहा थे. रात 10 बजे वह कुर्सी रोड पर पहुंचा ही था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से दोनों चोटिल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां वैभव की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं प्रशांत का इलाज चल रहा है. वैभव एक मेडिकल कंपनी में यूपी हेड था. भाई चेरिमन के मुताबिक वैभव की शादी की बात चल रही थी. दो दिन बाद शादी तय करने कानपुर जाना था पल भर में सब खत्म हो गए. इंस्पेक्टर गुडंबा नीतीश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच की जा रही है.

दो बाइकों की भिड़ंतमें एक की मौत, दो लोगों की हालत नाजुक

काकोरी थाना क्षेत्र के शेखसादी मोहल्ला वार्ड निवासी आयुष कश्यप (22) व विनय लोधी देर शाम बाइक से दुर्गागंज जा रहे थे. कस्बा रोड की सड़क पर उनकी बाइक सामने से आ रहे बाइक सवार पहिया आजमपुर गांव निवासी राज की बाइक से टकरा गई. हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस की मदद से तीनों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल आयुष को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर नवाब अहमद के मुताबिक दो बाइकों पर सवार युवक हेलमेट नहीं पहने थे. हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने से आयुष की जान चली गई. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.




दूल्हे की कार की टक्कर से स्कूटी सवार महिलाएं घायल

बाजारखाला थाना क्षेत्र में शादी समारोह में जा रही दूल्हे की कार से स्कूटी में टक्कर लग गई. जिससे स्कूटी सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल ही गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और कार कब्जे में ले ली है. इंस्पेक्टर बाजारखाला संतोष कुमार आर्य के मुताबिक शादी समारोह में जा रही कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो महिलाओं को गंभीर चोट आई हैं. हादसे में कार सवार भी घायल हो गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः पोस्टमार्टम में आंखें चोरी; शव लेकर घर पहुंचे परिजन रह गए दंग, दहेज के लिए हुई थी महिला की हत्या

Last Updated : Dec 12, 2023, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.