लखनऊ : ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में रिंग रोड सर्विस लाइन के किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक चालक व हेल्पर को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक चालक का साथी भी घायल हो गया और वह केबिन में ही फंस गया. टक्कर के बाद ट्रक सर्विस लाइन के किनारे नाले में पलट गया. कड़ी मशक्कत कर करीब 45 मिनट बाद डंपर की केबिन में फंसे चालक के साथी को निकाला गया. गंभीर रूप से घायल डंपर चालक और हेल्पर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार गेहूं लदा एक ट्रक रिंग रोड के सर्विस लाइन पर खड़ा था. इसी दौरान मोहान रोड की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक चालक व उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं टक्कर मारने वाले चालक का साथी वाहन के केबिन में ही फंस गया. जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ ही राहत एव बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायल को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. ट्रक में फंसे चालक के साथी को 45 मिनट तक कड़ी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला जा सका. इस दौरान चालक कराहता रहा और लोगों से अपनी जान बचाने की गुहार लगाता रहा.
एसीपी काकोरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सर्विस लाइन पर खड़े एक ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी थी. जिससे ट्रक पलट गया था. हादसे में चालक व साथी घायल हो गया था. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों के बारे में जानकारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें : सरकार ने प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल सशक्तिकरण के स्रोत के रूप में किया: पीएम मोदी