लखनऊ : निगोहां थाना क्षेत्र के मदाखेड़ा गांव स्थित मालती नरायन स्कूल के पास दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मौत की सूचना मिलते ही दोनों के घरों में कोहराम मच गया.
मोहनलालगंज फत्तेखेड़ा निवासी ब्रम्हा प्रजापति (22) मंगलवार सुबह बाइक से मोहनलालगंज के भरोसवा गांव में अपनी बहन सुखरानी के घर अपनी मां शिवपति को लेने जा रहा था. मदाखेड़ा गांव के पास स्थित मालती नारायन स्कूल के पास सामने से आ रहे बाइक सवार आदित्य कुमार (25) निवासी चौपई की बाइक से आमने सामने भिड़ंत हो गई. घटना में दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया गया कि ब्रह्मा प्रजापति मजदूरी करता था. वह अपने चार भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा भाई था. जिसकी शादी तय थी और शादी नवंबर में होनी थी. शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन दुर्घटना की वजह से खुशियां मातम में बदल गई हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि मदाखेड़ा के जिस मार्ग पर हादसा हुआ उस पर बहुत ट्रैफिक भी नहीं रहता है, लेकिन दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी. इससे कोई अपनी निंयत्रित नहीं कर सका. इससे आमने सामने से भिड़ंत हो गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए. ग्रामीणों के अनुसार दोनों बाइक सवार हेलमेट भी नहीं लगाए हुए थे.
यह भी पढ़ें : IPL 2023: तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी लखनऊ सुपरजाइंट्स