ETV Bharat / state

Lucknow Road Accident में महिला समेत तीन लोगों की मौत, इन क्षेत्रों में हुईं दुर्घटनाएं

राजधानी में अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं (Lucknow Road Accident) में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक तीनों घटनाओं के मामले दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

म
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 10:43 PM IST

लखनऊ : शहर में तीन अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में मलिहाबाद में मजदूरी करने जा रहे मजदूर की मौत हो गई. दूसरी घटना में शादी समारोह में शामिल होकर हरदोई से वापस लखनऊ आ रही महिला की जान चली गई. तीसरी घटना में हजरतगंज में तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से बाइकसवार आरओ एजेंसी के कर्मचारी की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मलिहाबाद माधवपुर निवासी मजदूर दिनेश (27) बाइक से जा रहा था. माधवपुर मोड़ के पास बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दी. घायल को केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाई महेश ने बताया कि चार वर्ष पूर्व दिनेश की पत्नी नेहा की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

लखनऊ-हरदोई मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने दो बाइक में टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार लखनऊ की एक महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा व बेटी घायल हुए हैं. दूसरी बाइक पर सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार को लखनऊ के फैजुल्लागंज मड़ियांव निवासी रीता शुक्ला बेटे सोनू के साथ हरदोई में एक वैवाहिक समारोह से शामिल होने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहीं थीं. इनके साथ बेटी पायल भी थी. कछौना कस्बे के निकट लखनऊ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पहले एफसीआई गोदाम के एक कर्मचारी छत्रपाल की बाइक में टक्कर मारी. इसके बाद सोनू शुक्ला की बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे से सोनू व छोटी बहन पायल व उनकी मां रीता शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद कार सवार मौके पर कार छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने रीता को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों की हालत खतरे के बाहर है.


तीसरी घटना में पुलिस के मुताबिक कैंट मुरलीनगर निवासी जितेंद्र कश्यप आरओ एजेंसी में काम करते हैं. उनके साथ अयोध्या बीकापुर निवासी सुरेश मणि मिश्रा (35) की एजेंसी में तैनात हैं. शुकव्रार सुबह दोनों लोग बाइक से एक साइट पर जा रहे थे. जितेंद्र के मुताबिक लालबत्ती चौराहे से बंदरियाबाग की तरफ जाते वक्त पीछे से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दोनों लोग सड़क पर गिर कर घायल हो गए. सुरेश को गम्भीर चोट लगने पर सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के मुताबिक बस नम्बर के आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

लखनऊ : शहर में तीन अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में मलिहाबाद में मजदूरी करने जा रहे मजदूर की मौत हो गई. दूसरी घटना में शादी समारोह में शामिल होकर हरदोई से वापस लखनऊ आ रही महिला की जान चली गई. तीसरी घटना में हजरतगंज में तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से बाइकसवार आरओ एजेंसी के कर्मचारी की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मलिहाबाद माधवपुर निवासी मजदूर दिनेश (27) बाइक से जा रहा था. माधवपुर मोड़ के पास बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दी. घायल को केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाई महेश ने बताया कि चार वर्ष पूर्व दिनेश की पत्नी नेहा की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

लखनऊ-हरदोई मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने दो बाइक में टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार लखनऊ की एक महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा व बेटी घायल हुए हैं. दूसरी बाइक पर सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार को लखनऊ के फैजुल्लागंज मड़ियांव निवासी रीता शुक्ला बेटे सोनू के साथ हरदोई में एक वैवाहिक समारोह से शामिल होने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहीं थीं. इनके साथ बेटी पायल भी थी. कछौना कस्बे के निकट लखनऊ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पहले एफसीआई गोदाम के एक कर्मचारी छत्रपाल की बाइक में टक्कर मारी. इसके बाद सोनू शुक्ला की बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे से सोनू व छोटी बहन पायल व उनकी मां रीता शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद कार सवार मौके पर कार छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने रीता को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों की हालत खतरे के बाहर है.


तीसरी घटना में पुलिस के मुताबिक कैंट मुरलीनगर निवासी जितेंद्र कश्यप आरओ एजेंसी में काम करते हैं. उनके साथ अयोध्या बीकापुर निवासी सुरेश मणि मिश्रा (35) की एजेंसी में तैनात हैं. शुकव्रार सुबह दोनों लोग बाइक से एक साइट पर जा रहे थे. जितेंद्र के मुताबिक लालबत्ती चौराहे से बंदरियाबाग की तरफ जाते वक्त पीछे से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दोनों लोग सड़क पर गिर कर घायल हो गए. सुरेश को गम्भीर चोट लगने पर सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के मुताबिक बस नम्बर के आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बृजभूषण शरण सिंह के भतीजे की मुश्किलें बढ़ीं, हाईकोर्ट ने एफआईआर को चुनौती देने वाली याचिका की खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.