लखनऊ : शहर के अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई माल थानां अंतर्गत शादी समारोह में शामिल होने जा रहे अधेड़ की बाइक को कार ने टक्कर मार दी जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार रात को मौत हो गई दूसरी ओर पारा अंतर्गत देर रात अविनाश बाइक से आगरा एक्सप्रेस वे पर कूड़ा फेंकते समय रोडवेज की टक्कर से मौत हो गई.
इंस्पेक्टर माल शमीम अहमद के मुताबिक माल अहमदपुर निवासी भगवानदीन (55) गुरुवार को रिश्तेदार छोटेलाल के साथ फूफा श्रीपाल के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए नवीपनाह गए थे. जहां से रात में वापस लौटते वक्त सेखवापुर पुलिया के पास बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में घायल भगवानदीन और छोटेलाल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार रात को भगवानदन की मौत हो गई.
दूसरी ओर पारा थाना क्षेत्र में सरोसा भरोसा निवासी अभिनेश पाल (18) ढाबे में काम करता था. शुक्रवार रात कूड़ा फेंकने के लिए साथी हरिओम के साथ बाइक से आगरा एक्सप्रेस वे की तरफ गया था. हाईवे पुल के पास से अभिनेश कूड़ा फेंक रहा था. तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में अभिनेश और हरिओम घायल हो गए राहगीरों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने अभिनेश को मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि अविनाश बाइक से आगरा एक्सप्रेस वे की तरफ कूड़ा फेंकने गया था. इसी दौरान रोडवेज बस से हदसा हो गया.
यह भी पढ़ें : नगर निकाय चुनावः संभल में स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने वाहन चेंकिंग में पकड़े 10 लाख रुपये