लखनऊ : राजधानी लखनऊ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक पुरुष और महिला की मौत हो गई. दोनों मामले ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हैं. जहां काम करने जा रहे प्लंबर को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी. जिससे वह घायल हो गया और उसकी अस्पताल में मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. पुलिस महिला की पहचान के लिए प्रयास में लगी हुई है.
पुलिस के मुताबिक ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्लम्बर की सड़क हादसे में मौत हो गई. ठाकुरगंज रिंग रोड लालबाग का रहने वाला भगवान दास (45) प्लम्बर का काम करता था. सुबह काम करने के लिए घर से निकला था. रिंग रोड पुलिस चौकी के पास सड़क पार करते समय एक बाइक सवार ने उसको टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे ट्रामा में पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई. प्लंबर के पास मिले आईडी कार्ड के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई और पोस्टमार्टम के बाद शव उनके सुपुर्द कर दिया गया.
वहीं ठाकुरगंज इलाके में भंवर चौकी के पास एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि भंवर पुल के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर चल रही महिला को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष है. उसने कत्थई रंग की साड़ी, पीले रंग का ब्लाउज और नीले रंग की पेटिकोट पहना हुआ था. स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला कूड़ा बीनने वाली है जो अक्सर सड़क के पास दिखा करती थी. महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस सोशल मीडिया का सहारा ले रही है और उसकी पहचान के लिए लगी हुई है.
यह भी पढ़ें : Badaun News: शिवरात्रि पर गंगा नदी में नहाने गए 3 MBBS छात्र डूबे, दो को बचाया गया