लखनऊः राजधानी में तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. शनिवार को सड़क हादसे में 8 लोग घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुये लखनऊ भेज दिया गया है.
आमने सामने की टक्कर में 8 लोग घायल
लखनऊ से शिक्षिकाएं माल थाना क्षेत्र में स्कूलों में पढ़ाने के लिए वैन से जाती थी. रोज की तरह शनिवार को भी वो पढ़ाने स्कूल गई थीं. पढ़ाई खत्म होने के बाद वैन में बैठकर लखनऊ अपने घर जा रही थी. इसी दौरान नवीपनाह रोड पर लखनऊ की ओर से आ रहे डाक पार्सल पिकअप डाले ने सामने से वैन में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मारुति वैन का हिस्सा एक तरफ का क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें बैठी 5 शिक्षिकाएं सुषमा भारती, शिवानी खन्ना, रजनी उपाध्याय, वारिसा बानो, अंजूरानी वाहन ड्राइवर रिकू रावत तथा डाक पार्सल के चालक आदर्श सक्सेना और सहायक आशू भारती सहित 8 लोग घायल हो गए.
इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया कि सभी घायलों का उपचार चल रहा है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर घायलों को बाहर निकाला. इसके साथ ही मौके की जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीणों के अनुसार तेज रफ्तार की वजह से ये हादसा हुया है.