ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: जयंत चौधरी ने साधा कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर निशाना, कहा इस बार नहीं रफा-दफा होगा मामला - विनेश फोगाट

रेसलरों के शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर अब रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं इस खबर में.

Etv bharat
आरएलडी अध्यक्ष जयंत ने साधा कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह पर निशाना, कहा इस बार नहीं होगा मामला रफा-दफा
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 5:57 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी आरोप लगाए हैं कि जब भी किसी भाजपा नेता पर किसी तरह के आरोप लगाए जाते हैं तो सरकारी दबाव में मामला रफा-दफा कर दिया जाता है लेकिन ऐसे मामलों पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए.

  • कुश्ती संघ के कार्यशैली और अध्यक्ष के विरुद्ध संगीन आरोप हैं। खिलाड़ी जोखिम लेकर सामने आए और खुल कर बता रहे हैं कैसे उनका शोषण हो रहा है।

    कई बार ऐसा हुआ है जब बीजेपी के नेता पर आरोप लगते हैं तो सरकारी दबाव डाल मामला रफ़ा दफ़ा किया जाता है। लेकिन युवा इस बार नहीं होने देंगे!

    — Jayant Singh (@jayantrld) January 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आरएलडी अध्यक्ष ने ट्वीट किया है कि कुश्ती संघ की कार्यशैली और अध्यक्ष के विरुद्ध संगीन आरोप हैं. खिलाड़ी जोखिम लेकर सामने आए और खुलकर बता रहे हैं कैसे उनका शोषण हो रहा है. कई बार ऐसा हुआ है जब बीजेपी के नेता पर आरोप लगते हैं तो सरकारी दबाव डालकर मामला रफ़ा-दफ़ा किया जाता है, लेकिन युवा इस बार ऐसा नहीं होने देंगे.

बता दें कि राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के जाने-माने ओलंपियन रेसलर साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बुधवार को मोर्चा खोल दिया था. खिलाड़ियों ने सिंह को हटाने की मांग की थी. रेसलर विनेश फोगट ने उन पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कोच महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं. वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं. आरोप लगाया था कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने भी कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है.विनेश ने कहा कि पता नहीं अध्यक्ष ने खुद कितनी लड़कियों का यौन शोषण किया है. उन्होंने कहा कि यहां पर जो लड़कियां बैठी हैं, उनमें से एक-दो के साथ ऐसी घटना हुई है. आज मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई है.

इन आरोपों को लेकर फेडरेशन ने अब अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह से जवाब तलब किया है. विभिन्न राजनीतिक दल भी अब पहलवानों के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं और कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर कार्रवाई की भी मांग जोर पकड़ने लगी है. हालांकि पहलवानों के आरोपों का कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर सबूत के साथ आरोप साबित कर दें तो मैं फांसी लगा लूंगा, आत्महत्या कर लूंगा. उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया था.

सपा ने मांगा पीएम से जवाब
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा है कि इससे ज्यादा दुखद और इससे बड़ी कोई और घटना नहीं हो सकती है जो बेटियां-बहनें देश के लिए ओलंपिक में मेडल ला रहीं हैं, तिरंगे के लिए खेल रहीं हैं, देश के स्वाभिमान को बढ़ाने का काम कर रही हैं, उनका खुद का स्वाभिमान लुट रहा है. उनका यौन शोषण हो रहा है, मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद उनका यौन और मानसिक शोषण कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमारी मांग है कि बेटियों की सुरक्षा के लिए उनके स्वाभिमान के लिए बहुत ज्यादा बात करते हैं लेकिन दिल्ली की घटना हो या उत्तराखंड की, हरियाणा की घटना हो या गुजरात की, बेटियों के यौन शोषण के पीछे बीजेपी के नेता ही क्यों हैं. इस पर पीएम को चुप्पी तोड़नी चाहिए.


ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: रेसलर विनेश फोगाट ने कहा- लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं WFI अध्यक्ष


लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी आरोप लगाए हैं कि जब भी किसी भाजपा नेता पर किसी तरह के आरोप लगाए जाते हैं तो सरकारी दबाव में मामला रफा-दफा कर दिया जाता है लेकिन ऐसे मामलों पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए.

  • कुश्ती संघ के कार्यशैली और अध्यक्ष के विरुद्ध संगीन आरोप हैं। खिलाड़ी जोखिम लेकर सामने आए और खुल कर बता रहे हैं कैसे उनका शोषण हो रहा है।

    कई बार ऐसा हुआ है जब बीजेपी के नेता पर आरोप लगते हैं तो सरकारी दबाव डाल मामला रफ़ा दफ़ा किया जाता है। लेकिन युवा इस बार नहीं होने देंगे!

    — Jayant Singh (@jayantrld) January 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आरएलडी अध्यक्ष ने ट्वीट किया है कि कुश्ती संघ की कार्यशैली और अध्यक्ष के विरुद्ध संगीन आरोप हैं. खिलाड़ी जोखिम लेकर सामने आए और खुलकर बता रहे हैं कैसे उनका शोषण हो रहा है. कई बार ऐसा हुआ है जब बीजेपी के नेता पर आरोप लगते हैं तो सरकारी दबाव डालकर मामला रफ़ा-दफ़ा किया जाता है, लेकिन युवा इस बार ऐसा नहीं होने देंगे.

बता दें कि राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के जाने-माने ओलंपियन रेसलर साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बुधवार को मोर्चा खोल दिया था. खिलाड़ियों ने सिंह को हटाने की मांग की थी. रेसलर विनेश फोगट ने उन पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कोच महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं. वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं. आरोप लगाया था कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने भी कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है.विनेश ने कहा कि पता नहीं अध्यक्ष ने खुद कितनी लड़कियों का यौन शोषण किया है. उन्होंने कहा कि यहां पर जो लड़कियां बैठी हैं, उनमें से एक-दो के साथ ऐसी घटना हुई है. आज मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई है.

इन आरोपों को लेकर फेडरेशन ने अब अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह से जवाब तलब किया है. विभिन्न राजनीतिक दल भी अब पहलवानों के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं और कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर कार्रवाई की भी मांग जोर पकड़ने लगी है. हालांकि पहलवानों के आरोपों का कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर सबूत के साथ आरोप साबित कर दें तो मैं फांसी लगा लूंगा, आत्महत्या कर लूंगा. उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया था.

सपा ने मांगा पीएम से जवाब
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा है कि इससे ज्यादा दुखद और इससे बड़ी कोई और घटना नहीं हो सकती है जो बेटियां-बहनें देश के लिए ओलंपिक में मेडल ला रहीं हैं, तिरंगे के लिए खेल रहीं हैं, देश के स्वाभिमान को बढ़ाने का काम कर रही हैं, उनका खुद का स्वाभिमान लुट रहा है. उनका यौन शोषण हो रहा है, मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद उनका यौन और मानसिक शोषण कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमारी मांग है कि बेटियों की सुरक्षा के लिए उनके स्वाभिमान के लिए बहुत ज्यादा बात करते हैं लेकिन दिल्ली की घटना हो या उत्तराखंड की, हरियाणा की घटना हो या गुजरात की, बेटियों के यौन शोषण के पीछे बीजेपी के नेता ही क्यों हैं. इस पर पीएम को चुप्पी तोड़नी चाहिए.


ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: रेसलर विनेश फोगाट ने कहा- लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं WFI अध्यक्ष


Last Updated : Jan 19, 2023, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.