ETV Bharat / state

लखनऊ: रालोद की मांग, छात्र हित में इंजीनियरिंग कॉलेजों की फीस आधी करे सरकार

यूपी की राजधानी लखनऊ में रालोद ने सरकार से छात्र हित में इंजीनियरिंग कॉलेजों की फीस आधी करने की मांग की है. रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अनिल दुबे ने सरकार से मांग की है कि 2020-21 छात्रों से आधी फीस ली जाए.

etv bharat
छात्र हित में इंजीनियरिंग कॉलेजों की फीस आधी करे सरकार
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 11:34 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रदेश सरकार से कोरोनाकाल के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों की आधी फीस माफ करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 2020-21 छात्रों से आधी फीस ली जाए और पिछले सत्र में हॉस्टल वगैरह की फीस को एडजस्ट किया जाए.

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा है कि इस वर्ष मार्च से कोरोना संक्रमण से हुए लॉकडाउन और उसके बाद पैदा हुई समस्याओं की वजह से लोगों को काफी आर्थिक संकट झेलना पड़ा है. इसी वजह से प्रदेश के छात्र शुल्क माफ करने और पिछले सत्र में हॉस्टल का उपयोग न करने के कारण उसे एडजस्ट करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों के संगठन लगातार रालोद कार्यालय पहुंचकर प्रदेश सरकार के समक्ष ये मुद्दा उठाने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांगों के लिए समर्थन मांग रहे हैं. रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कोरोना संक्रमण के इस बेहद कठिन समय में व्यापार और आर्थिक गतिविधियों के बाधित होने से चारों तरफ रोजगार का संकट है. आर्थिक कठिनाइयां बढ़ गई हैं. ऐसे में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं पर फीस जमा करने को लेकर स्कूलों का अनवरत दबाव है, जो सही नहीं है.

बता दें कि छात्र लगातार फीस कम करने की मांग कर रहे हैं. इसके पीछे वजह यही है कि कोरोना के कारण शैक्षिक सत्र नहीं चल पाया है. इतना ही है कोरोना के ही कारण सारे हॉस्टल भी खाली करा लिए गए थे. ऐसे में यहां पर भी किराया बेकार ही जा रहा है. जिसे लेकर लगातार छात्रों की मांग है कि सरकार इस ओर ध्यान दें और छात्रों की समस्या का समाधान करे. विभिन्न राजनीतिक दल भी लगातार सरकार पर इस तरह का दबाव बना रहे हैं. हालांकि अभी तक सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन छात्रों और विपक्ष को सरकार से उम्मीद है कि सरकार जरूर कोई न कोई अच्छा निर्णय लेगी.

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रदेश सरकार से कोरोनाकाल के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों की आधी फीस माफ करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 2020-21 छात्रों से आधी फीस ली जाए और पिछले सत्र में हॉस्टल वगैरह की फीस को एडजस्ट किया जाए.

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा है कि इस वर्ष मार्च से कोरोना संक्रमण से हुए लॉकडाउन और उसके बाद पैदा हुई समस्याओं की वजह से लोगों को काफी आर्थिक संकट झेलना पड़ा है. इसी वजह से प्रदेश के छात्र शुल्क माफ करने और पिछले सत्र में हॉस्टल का उपयोग न करने के कारण उसे एडजस्ट करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों के संगठन लगातार रालोद कार्यालय पहुंचकर प्रदेश सरकार के समक्ष ये मुद्दा उठाने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांगों के लिए समर्थन मांग रहे हैं. रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कोरोना संक्रमण के इस बेहद कठिन समय में व्यापार और आर्थिक गतिविधियों के बाधित होने से चारों तरफ रोजगार का संकट है. आर्थिक कठिनाइयां बढ़ गई हैं. ऐसे में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं पर फीस जमा करने को लेकर स्कूलों का अनवरत दबाव है, जो सही नहीं है.

बता दें कि छात्र लगातार फीस कम करने की मांग कर रहे हैं. इसके पीछे वजह यही है कि कोरोना के कारण शैक्षिक सत्र नहीं चल पाया है. इतना ही है कोरोना के ही कारण सारे हॉस्टल भी खाली करा लिए गए थे. ऐसे में यहां पर भी किराया बेकार ही जा रहा है. जिसे लेकर लगातार छात्रों की मांग है कि सरकार इस ओर ध्यान दें और छात्रों की समस्या का समाधान करे. विभिन्न राजनीतिक दल भी लगातार सरकार पर इस तरह का दबाव बना रहे हैं. हालांकि अभी तक सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन छात्रों और विपक्ष को सरकार से उम्मीद है कि सरकार जरूर कोई न कोई अच्छा निर्णय लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.