लखनऊ : राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आरिफ मोहम्मद ने रालोद का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. पार्टी के इन दोनों नेताओं ने अन्य कई आरएलडी नेताओं के साथ शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. अभी तक भारतीय जनता पार्टी को घेरने वाले यह नेता अब राष्ट्रीय लोक दल पर ही हमलावर होते नजर आएंगे. इन दोनों नेताओं पर राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं की तरफ से गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि सदस्यता अभियान के लिए पार्टी की तरफ दी गई रसीदों का लाखों रुपया इन दोनों नेताओं पर बकाया है. इसके लिए पार्टी की तरफ से जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा.
पार्टी के बड़े नेता थाम रहे बड़ी पार्टियों का हाथ : एक तरफ लोकसभा चुनाव से पहले जहां सभी पार्टियां खुद को मजबूत करने में लगी हुईं हैं. संगठन को मथने का काम कर रहीं हैं. नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने की पुरजोर कोशिश कर रहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक दल का कुनबा बिखरता जा रहा है. पार्टी के बड़े नेता भी अब पार्टी का साथ छोड़कर दूसरी पार्टियों का हाथ थाम रहे हैं. हालांकि राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं का साफ कहना है कि जो भी नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं उनका कोई जनाधार ही नहीं है. पार्टी ने ही उन्हें नाम, इज्जत और शोहरत दी है. अब भारतीय जनता पार्टी में उन्हें कोई पूछने वाला भी नहीं होगा.
उनके जाने से पार्टी पर नहीं पड़ेगा फर्क : राष्ट्रीय लोक दल व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल का कहना है कि आरएलडी के जो भी नेता पार्टी छोड़कर गए हैं उनमें कोई दम नहीं है. मनजीत सिंह और आरिफ मोहम्मद के साथ जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है वह ज्यादातर उनके रिश्तेदार ही हैं. अपने रिश्तेदारों को ही पार्टी में पद दे दिया था. अब जब वे पार्टी से गए हैं तो उन्हें साथ जाना ही था. उनके जाने से पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पार्टी के पास मजबूत जनाधार है. अच्छे नेता हैं और लगातार पार्टी मजबूत होगी. पार्टी नेताओं का यह भी कहना है कि राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकारी अध्यक्ष रहे मनजीत सिंह और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे आरिफ मोहम्मद ने पार्टी की सदस्यता अभियान के रसीदों का भुगतान नहीं किया है. दोनों ही नेताओं पर पार्टी का लाखों रुपए बकाया है. अब जल्द ही वसूली के लिए इन दोनों नेताओं को पार्टी की तरफ से नोटिस भेजी जाएगी.
बागी नेता बोले- किसी तरह का कोई बकाया नहीं है : राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं के इन आरोपों के बाद जब ईटीवी भारत ने मनजीत सिंह से जानकारी ली कि उन पर कितना बकाया है और पार्टी नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है तो उनका कहना है कि किसी तरह का कोई बकाया नहीं है. आरएलडी की तरफ से जो भी नोटिस आएगी उसका हम जवाब देंगे. गलत आरोप जो भी नेता लगाएंगे उन पर मानहानि का दावा ठोकेंगे. जहां तक आरएलडी के अन्य नेताओं के साथ न आने की बात है या मेरे रिश्तेदार साथ आए हैं तो जो भी हो, आरएलडी तो खत्म ही हुई है.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूरों ने ऐसे भेजा था जिंदा होने का संदेश, सुनिए श्रमिकों की जुबानी