लखनऊ : राजधानी में आलू को लेकर अन्य सब्जियों के दाम मंडी में बढ़ते जा रहे हैं. दुबग्गा चौराहे पर स्थित सब्जी मंडी में नए आलू आते ही आलू के भाव में उछाल देखा जा रहा है. वहीं उच्च किस्म का आलू थोक रेट 3000 से 4000 रुपए क्विंटल बिक रहा है. वहीं फुटकर रेट की बात करें तो आलू मार्केट में 45 से 50 रुपए किलो है बिक रहा है. वहीं निम्न किस्म का आलू जो सब्जी मंडी में उपलब्ध है उसका थोक रेट 2400 से 2500 रुपए क्विंटल है. निम्न किस्म के आलू का बाजार का फुटकर रेट 25 से 30 रुपए किलो है.
नया प्याज आने से मंडी में प्याज हुआ सस्ता
बता दें कि नवीन सब्जी मंडी प्याज की आवक बढ़ते ही प्याज के रेट धीरे-धीरे नीचे गिरने लगे हैं. वहीं उच्च किस्म के प्याज की बात करें तो मंडी का थोक रेट 3500 से 4000 क्विंटल है. बाजार में फुटकर रेट की बात करें तो प्याज 40 से 45 रुपए किलो बिक रहा है. सब्जी मंडी में निम्न किस्म की प्याज की आज का थोक रेट भाव 1500 से 2000 रुपए क्विंटल तक है. वहीं बाजार के फुटकर भाव की बात करें तो निम्न किस्म का प्याज 20 से 25 रुपए किलो बिक रहा है.
आलू के बढ़े दाम
नए किस्म के प्याज की आवक बढ़ी है. इस समय मंडी में गोलाटी, गोलाटा, खाद, चोपड़ा एवरेस्ट, सुपर के आवक बढ़ने से प्याज के रेट में गिरावट आई है. वहीं सब्जी मंडी में नए आलू की आवक बढ़ने से आलू के भाव में पूरी तरह से उछाल आ गया है