लखनऊ : राजधानी में सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों ने सीएमओ कार्यालय में 2 मई को हुए मेडिकल पर सवाल उठाए है. अभ्यर्थियों ने एक पुलिसकर्मी और कार्यालय के कर्मचारी द्वारा गड़बड़ी किए जाने का दावा किया है. साथ ही दोबारा मेडिकल जांच कराने की मांग की है.
अभ्यर्थियों ने की शिकायत
- सिपाही भर्ती 2017 में चयनित उन्नाव के अभ्यर्थियों का लखनऊ स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में दो मई को मेडिकल हुआ था.
- मेडिकल जांच के दौरान सीएमओ कार्यालय में एक वर्दी पहने पुलिसकर्मी मौजूद था.
- वह अभ्यर्थियों से सुविधा शुल्क लेकर मेडिकल में सेट कराने का दावा कर रहा था.
- इसके लिए पुलिसकर्मी ने अभ्यर्थियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया अगले ही दिन मेडिकल परीक्षण की गोपनीय रिपोर्ट ग्रुप पर डाल दी गई.
- ऐसे में अनफिट किए गए अभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
- इस मामले की शिकायत पुलिस भर्ती बोर्ड के साथ ही एसपी और उन्नाव के सीएमओ से की है और दोबारा परीक्षण की मांग उठाई है.