ETV Bharat / state

Rhapsody 2023 : 'कॉफी विद वीसी' में छात्रों ने काॅलेज बंक का पूछा सवाल, जवाब में ठहाकों से गूंज उठा हाॅल - Rhapsody 2023

केजीएमयू में तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 आयोजित (Rhapsody 2023 in KGMU) किया जा रहा है. इस दौरान केजीएमयू की वीसी सोनिया नित्यानंद ने अपने जीवन से जुड़ी कई खट्टी मीठी यादों को साझा किया.

केजीएमयू में तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 आयोजित
केजीएमयू में तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 आयोजित
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 7:00 AM IST

लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल काॅलेज में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 के दूसरे दिन 'कॉफी विद वीसी' कार्यक्रम (Rhapsody 2023 in KGMU) में केजीएमयू की वीसी सोनिया नित्यानंद और उनके पति शरद मिश्रा ने अपने जीवन से जुड़ी कई खट्टी मीठी यादों को साझा किया. कार्यक्रम में एमबीबीएस 2020 बैच के मयंक और शिखा ने वीसी सोनिया नित्यानंद से उनकी कॉलेज लाइफ और उनके पति शरद की पसंद नापसंद से सम्बंधित कई सवाल किए, जिसके उन्होंने खुलकर जवाब दिए. कॉलेज टीम में क्लास बंक के सवाल पर जब वीसी ने हामी भरी तो पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा.

केजीएमयू में तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 आयोजित
केजीएमयू में तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 आयोजित
केजीएमयू में तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 आयोजित
केजीएमयू में तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 आयोजित

कॉफी विथ वीसी कार्यक्रम के अलावा दूसरे दिन स्वरागिनी युगल गायन प्रतियोगिता, कार्टून क्विज, मेडिकल क्विज, कव्वाली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, कैलीग्राफी प्रतियोगिता, ताल मिलान ग्रुप डांस प्रतियोगिता समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. दूसरे दिन आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में स्वरागिनी युगल गायन प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार बीडीएस 2021 बैच के श्रेया और उमंग, कार्टून क्विज प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अलोक वशिष्ठ, प्रद्युम्न शुक्ल और देवांश मिश्रा को मिला. रिसर्च प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार एमबीबीएस 2019 बैच के शुभजीत रॉय और मेडिकल क्विज का प्रथम पुरस्कार फ़िज़ा, गिरिनन्द मिश्रा और राहुल को मिला. इसके अलावा दन्त संकाय के छात्र अनिकेत सक्सेना ने लाइव पेंटिंग बनाई, जिसको सभी ने ख़ासा पसंद किया, बाद में यह पेंटिंग उन्होंने वीसी सोनिया नित्यानंद को भेंट स्वरुप प्रदान की.

केजीएमयू में तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 आयोजित
केजीएमयू में तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 आयोजित


द्रौपदी की व्यथा देख भावुक हुए दर्शक : कार्यक्रम में नर्सिंग संकाय के द्वारा द्रौपदी के चीर हरण पर प्रस्तुत समूह नृत्य देखकर हॉल में उपस्थित सभी लोग भावुक हो गए. नृत्य से प्रभावित ट्रामा सेंटर के इंचार्ज प्रो संदीप तिवारी ने उसी क्षण विद्यार्थियों को नकद इनाम देकर प्रोत्साहित किया. इसके अलावा संकाय द्वारा प्रस्तुत कव्वालियों पर भी लोगों ने खूब तालियां बजाईं. नृत्य प्रतियोगिता में बीडीएस के छात्रों की 'हवा हवाई और रफ्ता रफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है...' और एमबीबीएस के छात्रों की 'दिल न दिया और हवाओं ने यह कहा...' जैसे गीतों पर डांस प्रस्तुति ने भी लोगों का दिल जीत लिया. स्टार नाइट कार्यक्रम में बॉटल ऑफ डीजे ने चार चांद लगा दिए. डीजे बजते ही कोई भी अपने पैरों को थिरकने से रोक नहीं पाया. मेडिकोज ने डीजे पर जमकर ठुमके लगाए.

यह भी पढ़ें : Medical News : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जल्द लगेंगी आधुनिक कीमोथेरेपी मशीनें, कैंसर पीड़ित मरीजों को होगी सहूलियत

यह भी पढ़ें : World Sepsis Day : साइलेंट किलर है सेप्सिस, एंटीबायोटिक दवाएं भी बढ़ा रहीं बीमारी

लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल काॅलेज में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 के दूसरे दिन 'कॉफी विद वीसी' कार्यक्रम (Rhapsody 2023 in KGMU) में केजीएमयू की वीसी सोनिया नित्यानंद और उनके पति शरद मिश्रा ने अपने जीवन से जुड़ी कई खट्टी मीठी यादों को साझा किया. कार्यक्रम में एमबीबीएस 2020 बैच के मयंक और शिखा ने वीसी सोनिया नित्यानंद से उनकी कॉलेज लाइफ और उनके पति शरद की पसंद नापसंद से सम्बंधित कई सवाल किए, जिसके उन्होंने खुलकर जवाब दिए. कॉलेज टीम में क्लास बंक के सवाल पर जब वीसी ने हामी भरी तो पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा.

केजीएमयू में तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 आयोजित
केजीएमयू में तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 आयोजित
केजीएमयू में तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 आयोजित
केजीएमयू में तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 आयोजित

कॉफी विथ वीसी कार्यक्रम के अलावा दूसरे दिन स्वरागिनी युगल गायन प्रतियोगिता, कार्टून क्विज, मेडिकल क्विज, कव्वाली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, कैलीग्राफी प्रतियोगिता, ताल मिलान ग्रुप डांस प्रतियोगिता समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. दूसरे दिन आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में स्वरागिनी युगल गायन प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार बीडीएस 2021 बैच के श्रेया और उमंग, कार्टून क्विज प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अलोक वशिष्ठ, प्रद्युम्न शुक्ल और देवांश मिश्रा को मिला. रिसर्च प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार एमबीबीएस 2019 बैच के शुभजीत रॉय और मेडिकल क्विज का प्रथम पुरस्कार फ़िज़ा, गिरिनन्द मिश्रा और राहुल को मिला. इसके अलावा दन्त संकाय के छात्र अनिकेत सक्सेना ने लाइव पेंटिंग बनाई, जिसको सभी ने ख़ासा पसंद किया, बाद में यह पेंटिंग उन्होंने वीसी सोनिया नित्यानंद को भेंट स्वरुप प्रदान की.

केजीएमयू में तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 आयोजित
केजीएमयू में तीन दिवसीय कार्यक्रम रेप्सोडी 2023 आयोजित


द्रौपदी की व्यथा देख भावुक हुए दर्शक : कार्यक्रम में नर्सिंग संकाय के द्वारा द्रौपदी के चीर हरण पर प्रस्तुत समूह नृत्य देखकर हॉल में उपस्थित सभी लोग भावुक हो गए. नृत्य से प्रभावित ट्रामा सेंटर के इंचार्ज प्रो संदीप तिवारी ने उसी क्षण विद्यार्थियों को नकद इनाम देकर प्रोत्साहित किया. इसके अलावा संकाय द्वारा प्रस्तुत कव्वालियों पर भी लोगों ने खूब तालियां बजाईं. नृत्य प्रतियोगिता में बीडीएस के छात्रों की 'हवा हवाई और रफ्ता रफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है...' और एमबीबीएस के छात्रों की 'दिल न दिया और हवाओं ने यह कहा...' जैसे गीतों पर डांस प्रस्तुति ने भी लोगों का दिल जीत लिया. स्टार नाइट कार्यक्रम में बॉटल ऑफ डीजे ने चार चांद लगा दिए. डीजे बजते ही कोई भी अपने पैरों को थिरकने से रोक नहीं पाया. मेडिकोज ने डीजे पर जमकर ठुमके लगाए.

यह भी पढ़ें : Medical News : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जल्द लगेंगी आधुनिक कीमोथेरेपी मशीनें, कैंसर पीड़ित मरीजों को होगी सहूलियत

यह भी पढ़ें : World Sepsis Day : साइलेंट किलर है सेप्सिस, एंटीबायोटिक दवाएं भी बढ़ा रहीं बीमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.