ETV Bharat / state

विवादित नारे का वीडियो वायरल होने पर BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर को नोटिस.. - BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस भेजा है. ये नोटिस विवादित नारे को लेकर भेजा गया है. उनको तीन दिन के भीतर इसका जवाब देना होगा.

etv bharat
बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर को नोटिस
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 10:47 PM IST

गाजियाबाद: लोनी में बीजेपी के प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर को निर्वाचन अधिकारी की तरफ से नोटिस भेजा गया है. सोशल मीडिया पर नंदकिशोर गुर्जर का एक बयान वायरल हो रहा था, जिसमें टिकट मिलने के बाद वह विवादित नारा दे रहे थे. नारे में वह कह रहे थे कि 'लोनी में न अली न बाहुबली, लोनी में सिर्फ बजरंगबली'. इस नारे को लेकर तीन दिन के भीतर नंदकिशोर गुर्जर को लिखित में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है.

गौरतलब है कि शनिवार को बीजेपी ने टिकटों की घोषणा की थी, जिसमें एक बार फिर लोनी से विधायक रहे नंदकिशोर गुर्जर को पार्टी ने अपना कैंडिडेट घोषित किया था. नंदकिशोर गुर्जर को टिकट मिलने के बाद कार्यकर्ता उनके कार्यालय पर पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं से बातचीत में नंदकिशोर गुर्जर विवादित नारा लगाते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद वीडियो जमकर वायरल हो गया.

बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के विवादित नारे का वीडियो

सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस नारे को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे थे. कई जगह मांग की जा रही थी कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय लोनी की तरफ से नंदकिशोर गुर्जर को नोटिस भेजा गया है. जिसमें संबंधित वीडियो क्लिप के वायरल होने का जिक्र किया गया है.

नोटिस में लिखा है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसी कोई गतिविधि नहीं की जानी है, जिससे विभिन्न जातियों, समुदाय, धार्मिक, भाषाई समूह के बीच मतभेद बढ़ जाएं. इसलिए अंत में लिखा है कि उक्त वक्तव्य के संबंध में नंदकिशोर गुर्जर अपना स्पष्टीकरण तीन दिनों के अंदर कार्यालय में प्रस्तुत करें.

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में गौरा विधायक को नोटिस जारी

नोटिस में यह भी लिखा है कि अगर तीन दिन के भीतर इस संबंध में नंदकिशोर गुर्जर की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया तो प्रकरण में नियमानुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. नोटिस की प्रतिलिपि जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी गई है. वहीं मामले में नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि उनका मकसद यह नारा देकर किसी धर्म को ठेस पहुंचाना नहीं था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजियाबाद: लोनी में बीजेपी के प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर को निर्वाचन अधिकारी की तरफ से नोटिस भेजा गया है. सोशल मीडिया पर नंदकिशोर गुर्जर का एक बयान वायरल हो रहा था, जिसमें टिकट मिलने के बाद वह विवादित नारा दे रहे थे. नारे में वह कह रहे थे कि 'लोनी में न अली न बाहुबली, लोनी में सिर्फ बजरंगबली'. इस नारे को लेकर तीन दिन के भीतर नंदकिशोर गुर्जर को लिखित में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है.

गौरतलब है कि शनिवार को बीजेपी ने टिकटों की घोषणा की थी, जिसमें एक बार फिर लोनी से विधायक रहे नंदकिशोर गुर्जर को पार्टी ने अपना कैंडिडेट घोषित किया था. नंदकिशोर गुर्जर को टिकट मिलने के बाद कार्यकर्ता उनके कार्यालय पर पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं से बातचीत में नंदकिशोर गुर्जर विवादित नारा लगाते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद वीडियो जमकर वायरल हो गया.

बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के विवादित नारे का वीडियो

सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस नारे को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे थे. कई जगह मांग की जा रही थी कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय लोनी की तरफ से नंदकिशोर गुर्जर को नोटिस भेजा गया है. जिसमें संबंधित वीडियो क्लिप के वायरल होने का जिक्र किया गया है.

नोटिस में लिखा है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसी कोई गतिविधि नहीं की जानी है, जिससे विभिन्न जातियों, समुदाय, धार्मिक, भाषाई समूह के बीच मतभेद बढ़ जाएं. इसलिए अंत में लिखा है कि उक्त वक्तव्य के संबंध में नंदकिशोर गुर्जर अपना स्पष्टीकरण तीन दिनों के अंदर कार्यालय में प्रस्तुत करें.

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में गौरा विधायक को नोटिस जारी

नोटिस में यह भी लिखा है कि अगर तीन दिन के भीतर इस संबंध में नंदकिशोर गुर्जर की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया तो प्रकरण में नियमानुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. नोटिस की प्रतिलिपि जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी गई है. वहीं मामले में नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि उनका मकसद यह नारा देकर किसी धर्म को ठेस पहुंचाना नहीं था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.