ETV Bharat / state

विदेश में साइंटिस्ट बता कर रिटार्यड अधिकारी से ठगे 52 लाख, अब अदा कर रहे लोन का ब्याज - रिटायर्ड रेलवे अधिकारी किरण शंकर

विदेश में साइंटिस्ट बता कर एक जालसाज ने उत्तर प्रदेश के एक रिटायर्ड रेलवे अधिकारी किरण शंकर से 52 लाख रुपये ठग लिए. गोरखपुर जिले के गुलरिहा के रहने वाले रिटायर्ड रेलवे अधिकारी के मुताबिक यह रकम उन्होंने बैंक से लोन लेकर दी थी.

म
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 11:06 AM IST

लखनऊ: सोशल मीडिया में खुद को विदेश में साइंटिस्ट बताने वाले जालसाज ने उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड रेलवे अधिकारी (retired railway officer) किरण शंकर की जीवनभर की कमाई एक झटके में ठग ली. रिटायर्ड रेलवे अधिकारी (retired railway officer) अधिक पैसे कमाने के लालच में जालसाज के संपर्क में आए और 52 लाख रुपये लोन लेकर ठग को दे दिए. अब हालात ये हैं कि बैंक से लिए गए लोन का ब्याज चुकाने लिए उनके पास कुछ नहीं बचा है. फिलहाल उन्होंने गोरखपुर साइबर क्राइम थाने (gorakhpur cyber crime station) में एफआईआर दर्ज कराई है.


गोरखपुर जिले के गुलरिहा के रहने वाले रिटायर्ड रेलवे अधिकारी किरण शंकर (Retired Railway Officer Kiran Shankar) के मुताबिक अगस्त 2022 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर में उनकी दोस्ती खुद को यूरोप में साइंटिस्ट बताने वाले स्टीव्स से हुई थी. स्टीव्स ने रिटायर्ड रेलवे अधिकारी को बताया कि भारत में कुछ ऐसी जड़ी बूटियां हैं, जिनकी विदेश में काफी डिमांड है. यहां उनकी मुंह मांगी कीमत भी दी जाती है. इस बात से रिटायर्ड रेलवे अधिकारी सहमत हो गए और उन्होंने स्टीव्स के साथ काम करने में सहमति जताई. इसके बाद स्टीव्स ने उन्हें उस जड़ी बूटी के 20 पैकेट्स उनके पास भेजने के लिए कहा. उसने पीड़ित को एक शांति शर्मा का संपर्क नंबर भी दिया और कहा कि वो उनसे यह जड़ी बूटी लेकर उन्हें भेज सकते हैं.

भारत में पाई जाने वाली हर्बल की विदेश में सप्लाई करने का दिया झांसा : किरण शंकर ने बताया कि स्टीव्स ने पहले 20 पैकेट्स के लिए कहा था, लेकिन दूसरे दिन उसने डिमांड बढ़ाते हुए 100 पैकेट्स मांग लिए. पीड़ित ने बताया कि उसे बताया गया था कि वह शांति से जिस रेट में हर्बल लेगा, उसे उसका 5 गुना अधिक रकम दी जाएगी. ऐसे में पीड़ित रिटार्यड रेलवे अधिकारी ने उसके द्वारा दिए गए शांति से संपर्क किया और 52 लाख रुपये में 100 पैकेट्स खरीद लिए. वहीं उन 52 लाख के 100 पैकेट को खोल कर देखा तो उसमें सिर्फ घास फूस व कुछ बीज थे. इसके बाद जब स्टीव्स से 100 पैकेट्स भेजने के लिए उसका एड्रेस मांगा तो स्टीव्स ने 100 पैकेट्स और खरीदने की बात कही. इस पर पीड़ित को ठगी की एहसास हो गया. इसके बाद पीड़ित ने गोरखपुर साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

जीवनभर की कमाई और बैंक से लोन लेकर खरीदी घास फूस : किरण शंकर ने बताया कि उसने जालसाज की बातों में आकर अपने पूरी जीवन भर की कमाई, अब तक आई पेंशन के सभी रुपये हर्बल प्रोडक्ट को लेने के लिए लगा दिए. यही नहीं, रुपये कम पड़ने पर बैंक से 10 लाख का लोन भी ले लिया. अब उनके पास लोन के ब्याज देने तक के लिए भी कुछ नहीं बचा है. साइबर क्राइम थाना गोरखपुर इंस्पेक्टर छविनाथ सिंह (Cyber Crime Police Station Gorakhpur Inspector Chavinath Singh) ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. स्टीव्स व शांति की असली पहचान की जा रही है.

लखनऊ: सोशल मीडिया में खुद को विदेश में साइंटिस्ट बताने वाले जालसाज ने उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड रेलवे अधिकारी (retired railway officer) किरण शंकर की जीवनभर की कमाई एक झटके में ठग ली. रिटायर्ड रेलवे अधिकारी (retired railway officer) अधिक पैसे कमाने के लालच में जालसाज के संपर्क में आए और 52 लाख रुपये लोन लेकर ठग को दे दिए. अब हालात ये हैं कि बैंक से लिए गए लोन का ब्याज चुकाने लिए उनके पास कुछ नहीं बचा है. फिलहाल उन्होंने गोरखपुर साइबर क्राइम थाने (gorakhpur cyber crime station) में एफआईआर दर्ज कराई है.


गोरखपुर जिले के गुलरिहा के रहने वाले रिटायर्ड रेलवे अधिकारी किरण शंकर (Retired Railway Officer Kiran Shankar) के मुताबिक अगस्त 2022 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर में उनकी दोस्ती खुद को यूरोप में साइंटिस्ट बताने वाले स्टीव्स से हुई थी. स्टीव्स ने रिटायर्ड रेलवे अधिकारी को बताया कि भारत में कुछ ऐसी जड़ी बूटियां हैं, जिनकी विदेश में काफी डिमांड है. यहां उनकी मुंह मांगी कीमत भी दी जाती है. इस बात से रिटायर्ड रेलवे अधिकारी सहमत हो गए और उन्होंने स्टीव्स के साथ काम करने में सहमति जताई. इसके बाद स्टीव्स ने उन्हें उस जड़ी बूटी के 20 पैकेट्स उनके पास भेजने के लिए कहा. उसने पीड़ित को एक शांति शर्मा का संपर्क नंबर भी दिया और कहा कि वो उनसे यह जड़ी बूटी लेकर उन्हें भेज सकते हैं.

भारत में पाई जाने वाली हर्बल की विदेश में सप्लाई करने का दिया झांसा : किरण शंकर ने बताया कि स्टीव्स ने पहले 20 पैकेट्स के लिए कहा था, लेकिन दूसरे दिन उसने डिमांड बढ़ाते हुए 100 पैकेट्स मांग लिए. पीड़ित ने बताया कि उसे बताया गया था कि वह शांति से जिस रेट में हर्बल लेगा, उसे उसका 5 गुना अधिक रकम दी जाएगी. ऐसे में पीड़ित रिटार्यड रेलवे अधिकारी ने उसके द्वारा दिए गए शांति से संपर्क किया और 52 लाख रुपये में 100 पैकेट्स खरीद लिए. वहीं उन 52 लाख के 100 पैकेट को खोल कर देखा तो उसमें सिर्फ घास फूस व कुछ बीज थे. इसके बाद जब स्टीव्स से 100 पैकेट्स भेजने के लिए उसका एड्रेस मांगा तो स्टीव्स ने 100 पैकेट्स और खरीदने की बात कही. इस पर पीड़ित को ठगी की एहसास हो गया. इसके बाद पीड़ित ने गोरखपुर साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

जीवनभर की कमाई और बैंक से लोन लेकर खरीदी घास फूस : किरण शंकर ने बताया कि उसने जालसाज की बातों में आकर अपने पूरी जीवन भर की कमाई, अब तक आई पेंशन के सभी रुपये हर्बल प्रोडक्ट को लेने के लिए लगा दिए. यही नहीं, रुपये कम पड़ने पर बैंक से 10 लाख का लोन भी ले लिया. अब उनके पास लोन के ब्याज देने तक के लिए भी कुछ नहीं बचा है. साइबर क्राइम थाना गोरखपुर इंस्पेक्टर छविनाथ सिंह (Cyber Crime Police Station Gorakhpur Inspector Chavinath Singh) ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. स्टीव्स व शांति की असली पहचान की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कड़ाके की ठंड से यूपी के कई जिलों में आम जनजीवन अस्त व्यस्त, बरेली में भीषण ठंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.