ETV Bharat / state

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को मिला पुरस्कार, दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. नियुक्ति विभाग की ओर से उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का औद्योगिक विकास संबंधित सलाहकार नियुक्त किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 12:57 PM IST

लखनऊ : फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन का पुरस्कार सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को मिला है. नियुक्ति विभाग की ओर से बुधवार की शाम जारी आदेश में उनको मुख्यमंत्री का औद्योगिक विकास संबंधित सलाहकार नियुक्त किया गया है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन में अरविंद कुमार का सबसे बड़ा योगदान माना जा रहा था. औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव पद से रिटायर हुए हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट असाइनमेंट के बाद वह सेवानिवृत्त हो गये थे. एमओयू को जमीन पर उतारने के लिए अरविंद कुमार की सलाह की सरकार को जरूरत है, इसलिए उनको राज्य सरकार का सलाहकार नियुक्त किया गया है.



अरविंद कुमार को यह पद फिलहाल अगले 11 महीने के लिए दिया गया है. 29 फरवरी 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे. आवश्यकता पड़ने पर इस पद की व्यवस्था को सरकार बढ़ा भी सकती है. अरविंद कुमार तमाम औद्योगिक घरानों के साथ में सरकार का तालमेल बनाए रखे हुए हैं, इसलिए आगे भी उनके अनुभव की आवश्यकता है. इसी वजह से उनको सलाहकार नियुक्त किया गया है.


प्रमुख सचिव नियुक्ति देवेश कुमार चतुर्वेदी की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि राज्य के त्वरित अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री को औद्योगिक क्षेत्र में परामर्श देने के लिए सलाहकार (औद्योगिक सेक्टर) अस्थायी निःसंवर्गीय पद 29 फरवरी, 2024 तक के लिए सृजित किया गया है. पद पर अरविन्द कुमार, सेवानिवृत्त आईएएस को तैनात किये जाने की सहर्ष स्वीकृति दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : Train Schedule : दो से 10 अप्रैल तक संचालित नहीं की जाएगी लखनऊ अयोध्या पैसेंजर, दो दर्जन ट्रेनों का बदलेगा रास्ता

लखनऊ : फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन का पुरस्कार सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को मिला है. नियुक्ति विभाग की ओर से बुधवार की शाम जारी आदेश में उनको मुख्यमंत्री का औद्योगिक विकास संबंधित सलाहकार नियुक्त किया गया है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन में अरविंद कुमार का सबसे बड़ा योगदान माना जा रहा था. औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव पद से रिटायर हुए हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट असाइनमेंट के बाद वह सेवानिवृत्त हो गये थे. एमओयू को जमीन पर उतारने के लिए अरविंद कुमार की सलाह की सरकार को जरूरत है, इसलिए उनको राज्य सरकार का सलाहकार नियुक्त किया गया है.



अरविंद कुमार को यह पद फिलहाल अगले 11 महीने के लिए दिया गया है. 29 फरवरी 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे. आवश्यकता पड़ने पर इस पद की व्यवस्था को सरकार बढ़ा भी सकती है. अरविंद कुमार तमाम औद्योगिक घरानों के साथ में सरकार का तालमेल बनाए रखे हुए हैं, इसलिए आगे भी उनके अनुभव की आवश्यकता है. इसी वजह से उनको सलाहकार नियुक्त किया गया है.


प्रमुख सचिव नियुक्ति देवेश कुमार चतुर्वेदी की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि राज्य के त्वरित अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री को औद्योगिक क्षेत्र में परामर्श देने के लिए सलाहकार (औद्योगिक सेक्टर) अस्थायी निःसंवर्गीय पद 29 फरवरी, 2024 तक के लिए सृजित किया गया है. पद पर अरविन्द कुमार, सेवानिवृत्त आईएएस को तैनात किये जाने की सहर्ष स्वीकृति दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : Train Schedule : दो से 10 अप्रैल तक संचालित नहीं की जाएगी लखनऊ अयोध्या पैसेंजर, दो दर्जन ट्रेनों का बदलेगा रास्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.