ETV Bharat / state

लखनऊ: यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

यूपी मदरसा बोर्ड की वर्ष 2020 की परीक्षा में कुल 1,82,259 छात्र और छात्राएं पंजीकृत हुए थे. इनमें से कुल 1,41,052 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. वहीं इस परीक्षा में 1,15,605 परीक्षार्थियों ने कामयाबी हासिल की है.

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:00 PM IST

result-of-uttar-pradesh-madarsa-board-out
यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट.

लखनऊ: यूपी मदरसा बोर्ड के साल 2020 के नतीजे जारी हो गए हैं. 552 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा में कुल 1,41,052 बच्चों ने भाग लिया था, इनमें से 1,15,650 छात्र-छात्राओं ने कामयाबी हासिल की है.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पास होने वाले परीक्षार्थियों को मुबारकबाद देते हुए टॉप टेन में आने वाले बच्चों को 1-1 लाख रुपये और टैबलेट देने की घोषणा की है. आपको बता दें कि लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निदेशालय में मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बटन दबाया.

यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट.

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि जो बच्चे इस परीक्षा में टॉपर घोषित हुए हैं, उनको टैबलेट और सरकार की ओर से 1-1 लाख रुपये की नगद धनराशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत के हर मुस्लिम समाज के बच्चे के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप हो, इसी मुहिम को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी नाथ द्वारा योजना सफल रूप से संचालित की जा रही है.

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अनुत्तीर्ण हुए छात्रों से कहा कि उनको निराश होने की जरूरत नहीं है. वह फिर प्रयास करें और अच्छे अंकों के साथ पास हों. यूपी मदरसा बोर्ड की वर्ष 2020 की परीक्षाओं में कुल 1,82,259 छात्र और छात्राएं पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 41,207 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और कुल 1,41,052 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इनमें से 1,15,605 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. वहीं, इस बार यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट 81.99% रहा, जिसमें लड़कियों ने आगे रहकर बाजी मारी है.

लखनऊ: यूपी मदरसा बोर्ड के साल 2020 के नतीजे जारी हो गए हैं. 552 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा में कुल 1,41,052 बच्चों ने भाग लिया था, इनमें से 1,15,650 छात्र-छात्राओं ने कामयाबी हासिल की है.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पास होने वाले परीक्षार्थियों को मुबारकबाद देते हुए टॉप टेन में आने वाले बच्चों को 1-1 लाख रुपये और टैबलेट देने की घोषणा की है. आपको बता दें कि लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निदेशालय में मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बटन दबाया.

यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट.

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि जो बच्चे इस परीक्षा में टॉपर घोषित हुए हैं, उनको टैबलेट और सरकार की ओर से 1-1 लाख रुपये की नगद धनराशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत के हर मुस्लिम समाज के बच्चे के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप हो, इसी मुहिम को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी नाथ द्वारा योजना सफल रूप से संचालित की जा रही है.

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अनुत्तीर्ण हुए छात्रों से कहा कि उनको निराश होने की जरूरत नहीं है. वह फिर प्रयास करें और अच्छे अंकों के साथ पास हों. यूपी मदरसा बोर्ड की वर्ष 2020 की परीक्षाओं में कुल 1,82,259 छात्र और छात्राएं पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 41,207 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और कुल 1,41,052 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इनमें से 1,15,605 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. वहीं, इस बार यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट 81.99% रहा, जिसमें लड़कियों ने आगे रहकर बाजी मारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.