लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार को अधीनस्थ कृषि सेवा (वर्ग-3) प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 2059 पदों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इन 2059 पदों में 1031 अनारक्षित 432 अनुसूचित जाति 41 अनुसूचित जनजाति और 555 परीक्षार्थी शामिल हैं. लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों की अर्हता और अभिलेखों की जांच के लिए आयोग वेबसाइट के माध्यम से सूचित करेगा. करीब डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद यह परीक्षा परिणाम आया है, जिसके बाद अब परीक्षार्थी काफी खुश हैं.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने परीक्षा परिणाम जारी कर बताया कि अधीनस्थ कृषि सेवा (वर्ग 3) प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के रिक्त पदों के सापेक्ष (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग और महिला श्रेणी) के अंतर्गत सफल अभ्यर्थी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के कुल 102 पदों के सापेक्ष 21 भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी ही उपलब्ध हो पाए हैं. इसलिए भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के 81 पदों पर मेरिट से अन्य अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.
आयोग के सचिव ने अभी बताया कि अर्हता और अभिलेखों की जांच के बाद अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जाएगा. इसके बाद इस परिणाम से संबंधित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्राप्तांक के लिए अलग से प्रार्थना पत्र न आयोग द्वारा स्वीकार किए जाएंगे और न ही उन पर विचार किया जाएगा. अभिलेखों की जांच के बाद सफल अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा.