लखनऊः किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने नर्सिंग ऑफिसर लिखित परीक्षा- 2023 के परिणाम शनिवार देर रात घोषित कर दिए. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी परिणाम केजीएमयू की आधिकारिक वेबसाइट www.kgmu.org पर देख सकते हैं. केजीएमयू की ओर से शीर्ष तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं.
रिजल्ट के अनुसार आंबेडकरनगर की गरिमा मौर्य (ओबीसी) ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया हैं. वहीं अयोध्या के पंकज यादव (ओबीसी) ने 79 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और मिर्जापुर के पुनीत दुबे ने 78 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 63,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. योग्यता के आधार पर 48,000 से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में नर्सिंग से संबंधित विभिन्न विषयों पर बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल किए गए थे. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित परिणाम केजीएमयू की आधिकारिक वेबसाइट www.kgmu.org पर देख सकते हैं. वेबसाइट पर लॉगिन कर परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि केजीएमयू की ओर से तीन शीर्ष उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं. इनमें अंबेडकरनगर की गरिमा मौर्य अव्वल हैं. उन्होंने परीक्षा में 82 फीसदी अंक अर्जित कर पहला स्थान हासिल किया है.
ये भी पढ़ेंः अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को HC का नोटिस, ये है पूरा मामला