ETV Bharat / state

पुलिस कमिश्नर बोले- मंगलवार से राजधानी में सख्त होगा लॉकडाउन, गलियों में घूमने पर भी होगी कार्रवाई - कोरोनावायरस समाचार

पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद भी कुछ लोग सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं. इसी के तहत राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने निर्देश जारी किए कि मंगलवार से राजधानी में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाएगा. साथ ही बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

police commissioner.
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे.
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 1:22 PM IST

लखनऊः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं को लेने जाने के लिए छूट दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि अधिकारियों द्वारा दी गई छूट का लोग नाजायज फायदा उठाते हैं और सड़कों पर निकलते हैं, जिससे कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा है. इसको देखते हुए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने निर्देश जारी किए हैं कि मंगलवार से राजधानी में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाएगा, जिसके तहत बिना किसी आवश्यक कार्य के घूमते हुए पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

5 दिनों में सिर्फ एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि
राजधानी में एक और व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. बताते चलें कि बीते 5 दिनों में सिर्फ एक व्यक्ति की पुष्टि हुई है. सोमवार को छोड़कर बीते 5 दिनों में राजधानी में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला था.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: लॉकडाउन के बाद तमिल मजदूरों की कॉलोनी में पसरा सन्नाटा, कच्चे चावल खा रहे लोग

लॉकडाउन को गंभीरता से न लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने सख्त निर्देश दिए हैं कि मंगलवार से सभी थानों में अभियान चलाकर गली में गश्त दी जाएगी और इस दौरान लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अब तक सैकड़ों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं हजारों की संख्या में वाहनों को सीज किया गया है.

लखनऊः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं को लेने जाने के लिए छूट दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि अधिकारियों द्वारा दी गई छूट का लोग नाजायज फायदा उठाते हैं और सड़कों पर निकलते हैं, जिससे कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा है. इसको देखते हुए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने निर्देश जारी किए हैं कि मंगलवार से राजधानी में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाएगा, जिसके तहत बिना किसी आवश्यक कार्य के घूमते हुए पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

5 दिनों में सिर्फ एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि
राजधानी में एक और व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. बताते चलें कि बीते 5 दिनों में सिर्फ एक व्यक्ति की पुष्टि हुई है. सोमवार को छोड़कर बीते 5 दिनों में राजधानी में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला था.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: लॉकडाउन के बाद तमिल मजदूरों की कॉलोनी में पसरा सन्नाटा, कच्चे चावल खा रहे लोग

लॉकडाउन को गंभीरता से न लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने सख्त निर्देश दिए हैं कि मंगलवार से सभी थानों में अभियान चलाकर गली में गश्त दी जाएगी और इस दौरान लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अब तक सैकड़ों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं हजारों की संख्या में वाहनों को सीज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.