लखनऊ : जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार (District Magistrate Surya Pal Gangwar) की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों द्वारा ऑनलाइन दाखिल स्वीकृतियां, अनापत्तियां, अनुमतियों के लम्बित आवेदनों के स्वीकृतियां, अनापत्तियां, फीडबैंक, शिकायतों का समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्वक निस्तारण पर चर्चा की गई. फूड सेफ्टी एंड ड्रग विभाग, उप्र पाॅवर काॅर्पोरेशन, रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी, हाउसिंग, कृषि विभाग, ग्राउंड वाटर, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, यूपीसीडा, नगर विकास विभाग तथा फिल्म बंधु इत्यादि विभागों के प्रकरण लम्बित पाये गए जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया गया.
जिलाधिकारी ने कहा (District Magistrate said) कि सभी विभागों के नोडल अधिकारी निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के अंदर निस्तारित कराएं तथा प्रकरण यदि बिआन्ड टाइम होते हैं तो संबन्धित की जिम्मेदारी तय की जाएगी. जिलाधिकारी द्वारा जनपद के औद्योगीकरण को गति देने हेतु तथा औद्योगिक भूखण्ड की समस्या के निस्तारण हेतु प्राइवेट औद्योगिक पार्क विकसित किए जाने हेतु उद्यमियों को प्रेरित किया गया तथा उद्यमियों को प्राइवेट औद्योगिक पार्क से होने वाले लाभ के विषय में वृहद चर्चा की गई तथा भूमि से जुड़े आर्थिक पहलुओं को भी विस्तृत रूप से अवगत कराया गया. उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को नई एमएसएमई नीति तथा औद्योगिक नीति 2022 में उद्यमियों को दिए जा रहे लाभ के बारे में जानकारी दी गए. जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उद्यमियों से एक संगठन कोऑपरेटिव कम्पनी के रूप में कम से कम 1000 एकड़ भूमि में प्राइवेट औद्योगिक पार्क विकसित करने की अपेक्षा की गई. उद्यमियों को जिला प्रशासन की ओर से समस्त अवस्थापना तथा आधारभूत सुविधा यथा भू उपयाोग परिवर्तन, विभिन्न विभागों से सम्बन्धित अनापत्तियां अनुमत्तियां स्वीकृतियां इत्यादि हेतु सहयोग प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया गया.
बैठक में जिलाधिकारी (District Magistrate in the meeting) द्वारा जनपद लखनऊ के प्रत्येक गांव में उद्योग स्थापित हो तथा उद्योग संबन्धित समस्त आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हों इस हेतु समस्त औद्योगिक संगठनों को एकजुट होकर प्रयास करने पर बल दिया गया. उद्यमियों अधिकारियों से चर्चा की गई. इस क्रम में प्राइवेट औद्योगिक पार्क विकास के सम्बन्ध में समस्त औद्योगिक संगठन, उद्यमी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में प्रतिभाग करने वाले इन्वेस्टर तथा अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक जनवरी के प्रथम सप्ताह में आहूत की गई. बैठक में जनपद के इच्छुक उद्यमी औद्योगिकरण के दृष्टिगत व्यापक रूप से प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया. जनपद के उद्यमियों द्वारा निवेश सारथी पोर्टल पर निवेश हेतु आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. जिससे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जनपद लखनऊ का निवेश उच्च स्तर का हो.
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश | |
|