कानपुर: नगर निगम ने शहर का कूड़ा उठाने और शहर को गंदगी मुक्त कर जनता को जागरूक करने के लिये दो कंपनियों को जिम्मेदारी दी है. पहले चरण में कंपनी को कानपुर शहर के 15 वार्डों से कूड़ा उठाने की जिम्मदारी दी गई है. बता दें कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश में कानपुर शहर का सफाई में 25 वां नम्बर आया है. इसको टॉप में लाने की तैयारियां चल रही हैं.
स्वच्छ भारत अभियान के प्रभारी और अधिशासी अभियंता आर के सिंह ने बताया कि इंदौर की कंपनी को जोन छह के शारदा नगर, कल्यानपुर, विजय नगर, सर्वोदय नगर, लाजपत नगर और आवास विकास समेत 10 वार्ड दिए गए हैं. इसके अलावा कानपुर की दीक्षांत कंपनी को जोन दो के कृष्णानगर, देहली सुजानपुर, श्यामनगर, यशोदानगर पूर्वी और यशोदानगर पश्चिमी में घर घर कलेक्शन कर गीला और सूखा कूड़ा उठाने की जिम्मदारी दी गयी है.
अधिशासी अभियंता आर के सिंह ने बताया कि 70 फीसदी लोग सूखा और गीला कूड़ा देने लगे हैं. यह प्रक्रिया शहर के सभी वार्डों में शुरू की जाएगी. इस तरह से कूड़ा सड़कों पर न आकर घरों से सीधे भाऊपुर पनकी स्थित कूड़ा प्लांट पर जाएगा.