लखनऊ: राजधानी के न्यू हैदराबाद कॉलोनी स्थित कालाकांकर गेटेड सोसायटी के लोगों ने जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से मिलकर मोहल्ले की समस्याओं के संबंध में बात की. नगर विकास मंत्री ने समस्या के जल्द समाधान किए जाने का आश्वासन भी लोगों को दिया है.
जानिए पूरा मामला
गेटेड सोसायटी के महासचिव डॉ रवि शंकर गुप्ता व मयंक श्रीवास्तव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कॉलोनी के लोगों ने जिलाधिकारी से भेंट कर नाले पर अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों की शिकायत की. इसके साथ ही अनुरोध किया कि जब तक कॉलोनी में नाले पर अवैध रूप से किये गए कब्ज़ों की ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होती है तब तक तात्कालिक समाधान के रूप में कॉलोनी के उस स्थान पर एक दीवार बनवा दी जाए, जहां से यह अवैध निवासी हमारी कॉलोनी में प्रवेश करते हैं और अराजकता उत्पन्न करते हैं.
नगर विकास मंत्री ने दिया आश्वासन
गेटेड कॉलोनी में रहने वाले मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने समस्या के समाधान के लिए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से पूरी जानकारी हासिल की. इसके साथ ही इस समस्या के जल्द समाधान की बात का आश्वासन दिया है. हालांकि मयंक श्रीवास्तव का कहना है कि जिला प्रशासन और नगर निगम जिस तरह से मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है इससे हम लोग काफी दुखी हैं. विगत 5 वर्षों से इस समस्या के समाधान की बात कही जा रही है. लेकिन हम लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें: कालाकांकर कॉलोनी वालों ने घर पर लगाए पोस्टर, 'यह मकान बिकाऊ है'
राजधानी लखनऊ के न्यू हैदराबाद स्थित कालाकांकर कॉलोनी में नालों पर लगभग 200 मकान बने हुए है. यह सभी मकान अतिक्रमण करके बनाए गए हैं. यहां पर रहने वाले लोगों की अराजकता के कारण कॉलोनी में रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए कॉलोनी के लोगों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए हुए हैं. कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि इन लोगों को यहां से कहीं शिफ्ट किया जाए. इन लोगों के कारण हम लोगों की बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. इसी को लेकर लगातार नगर निगम और जिला प्रशासन के चक्कर यह लोग काट रहे हैं.