लखनऊः रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले (RPI) के पदाधिकारियों ने जियामऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में बैठक की. कोर समिति की इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. कहा गया कि सहारा इंडिया में निवेशकों के जमा करोड़ों रुपये लौटाए जाने को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले उनकी आवाज को बुलंद करेगी. जल्द ही पूरे प्रदेश में सहारा के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा.
प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि कोर कमेटी बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें सहारा इंडिया के निवेशकों की आवाज बुलंद करने का मुद्दा भी रखा गया, जिस पर आम सहमति बन गई है. कहा गया कि मौजूदा समय में सहारा में निवेशकों के करोड़ों रुपए फंसे हुए हैं. निवेशकों की आवाज उठाने के लिए जल्द ही आरपीआई आर-पार की लड़ाई छेड़ेगी. साथ ही कहा गया कि पार्टी ने यूपी में एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
कोर कमेटी की बैठक में तय हुआ कि हर गांव और वार्ड में पार्टी की शाखा शुरू की जाएगी. जनसंपर्क अभियान चलाकर एक करोड़ सदस्य बनाए जाएंगे. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बात कर सत्ता में भागीदारी हासिल की जाएगी. सहारा इंडिया के निवेशकों की जमा रकम लौटाए जाने को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप